लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
6 प्रत्याशियों ने जताई थीं दावेदारी
भाजपा के मंडल अध्यक्षों के चुनावो को लेकर सोमवार को पूंजपुर मंडल अध्यक्ष के चुनाव चुनाव प्रभारी प्रभु पंड्या ,पूर्व विधायक गोपी चन्द मीणा एवं बसंत मेहता के निर्देशन में मंडल अध्यक्षों के नामों का पेनल तैयार किया गया।
पूंजपुर मंडल अध्यक्ष के चुनावों को लेकर सवेरे से गर्मागर्मी रही । वही चुनाव प्रभारी के सामने मंडल अध्यक्ष के लिए छह नाम आए । मंडल अध्यक्ष के लिए दुर्जान सिंह पंवार,गौतम लाल पाटीदार,राकेश कलाल,रामजी पाटीदार ,जितेंद्र सिंह राठौड़,गट्टू सिंह राठौड़ ने अपने नाम लिखवाए । कमेटी ने छह नामो का पेनल तैयार कर अपने साथ ले गए ।लेकिन अधिकतर कार्यकर्ताओं की मंशा पर दुर्जान सिंह पंवार को निर्विरोध अध्यक्ष मनोनित कर दिया । वही कुछ कार्यकर्ता नाराजगी के चलते बैठक से चले भी गए । निर्विरोध की घोषणा होने के बाद कार्यकर्ताओं ने पंवार को फूल मालाओं से लाद दिया ।बाद मिठाई खिलाकर एक दूसरे का मुंह मीठा कराया गया इस अवसर पर दलपत सिंह चौहान ,लक्ष्मण सिंह चौहान ,देवीलाल जैन,चेतन पाटीदार ,जितेंद्र शर्मा ,भूरालाल पाटीदार, बकोर पाटीदार सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।