लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
वन विभाग के सामने स्थित दुर्गा माता मंदिर को फूल माला से सजाया, 19 वर्षो से नवरात्री मे निरन्तर हो रहा आयोजन
भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) शहर वन विभाग के सामने स्थित दुर्गा माता मंदिर में नवरात्री को लेकर दुर्गा माता मन्दिर महिला मण्डल द्वारा भजन-कीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पंडित विनय शर्मा ने बताया की नपरात्री पर्व को लेकर माता के मंदिर को फूल मालाओं से सजाया गया। मातारानी का दिव्य श्रृंगार किया गया। वहीं मंदिर में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने माता का गुणगान किया एवं श्री दुर्गा माता के चरणों में ढोक लगाई। महिला मण्डल द्वारा पिछले 19 वर्षो से निरन्तर मातारानी के दरबार में दोनों नवरात्री में भव्य भजन कीर्तन का आयोजन किया जा रहा हैं। भजन गायक ललिता राठी, सीमा सोनी, मंजू तम्बोली द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जा रही हैं। निरन्तर चलने वाले इस आयोजन में चन्द्र कांता बाहेती, रेणु सोमानी, दिव्या सोनी, शीला जागेटिया, मीनाक्षी मुंदड़ा आदि सखियों का सहयोग रहा।