डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने किया बैरवा समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान 

0
177
- Advertisement -

 लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

जयपुर। अखिल भारतीय बैरवा महासभा जिला शाखा जयपुर के तत्वाधान मे रविवार को बोर्ड परीक्षा 2025,की 10वीं और 12वीं परीक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 200 छात्र-छात्राओं सहित समाज की अन्य प्रतिभाओ को सम्मानित किया गया।

उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बेरवा के मुख्य अतिथि

जिला महामंत्री एडवोकेट शंकर लाल बैरवा ने बताया की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार में उपमुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय सरक्षक एवं पूर्व आयुक्त परिवहन विभाग हरिनारायण बैरवा ने की। अति विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व राज्यसभा सांसद रामकुमार वर्मा,राजस्थान प्रदेश के अध्यक्ष कजोड़मल बेरवा रहे।


विशिष्ट अतिथि पुलिस उप अधीक्षक राकेश बैरवा, ,डॉ श्यामलाल बैरवा केकड़ी,डॉ मोतीलाल बैरवा , वरिष्ठ समाज सेवी प्रभु लाल लालावत बूँदी,वरिष्ठ समाज सेवी ईश्वर लाल बैरवा ,मुनि बीरमदेव महाराज चापानेरी रहे।

यह भी रहे मौजूद

सम्मान समारोह में रामनिवास महाराज मालपुरा, ओमप्रकाश मूर्तिकार, बाबूलाल महुआ,  हरिराम नागरवाल हरिकिशन माचिवाल , धर्मराज बगडवा, तहसील अध्यक्ष राजेंद्र देव, बजरंग लाल धवन,महादेव बैरवा , सूरज राणावत चाकसू,ताराचंद बैरवा, के.डी बैरवा ,मिडिया प्रभारी विनोद बैरवा , जिला अध्यक्ष शांति स्वरूप बंशीवाल, महामंत्री एडवोकेट शंकर लाल बैरवा, कोषाध्यक्ष  टुमनपति बैरवा , संचालक हंसराज बैरवा प्रिंसिपल साहब सहित समाज के कई सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

 

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here