लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
जयपुर । कृषि एवं विकास मंत्री डॉक्टर किरोडी लाल मीणा ने आज शुक्रवार को आरआईसी झालाना, जयपुर में ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक में भाग लिया। बैठक में विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (वीसी) के माध्यम से प्रदेशभर के जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों से संवाद किया।
बैठक के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों की जमीनी स्थिति की विस्तृत जानकारी ली गई और योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति की समीक्षा की गई। डॉक्टर मीणा ने अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित समस्त ग्रामीण विकास योजनाओं को प्राथमिकता के साथ पारदर्शी एवं प्रभावी ढंग से धरातल पर उतारा जाए।
समय पर हो काम
इस अवसर पर यह भी सुनिश्चित किया गया कि योजनाओं का लाभ लक्षित लाभार्थियों तक समयबद्ध रूप से पहुंचे, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में समग्र विकास को गति मिल सके। बैठक में राज्य मंत्री ओटाराम देवासी और विभाग के सभी अधिकारी मौजूद रहे।