लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने साल 2018 में सरकार आने का क्रेडिट सचिन पायलट को देते हुए कहा कि उनके समय संगठन मजबूत था इसलिए सरकार बनी
जयपुर एंकर (शिव शंकर छिपा)। प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने एक बार फिर मुख्यमंत्री भजनलाल और उनके मंत्रियों पर तीखा हमला बोला है। डोटासरा ने कहा कि अगर हमारे मुख्यमंत्री और मंत्री ही यह कहने लग जाएं कि मेरे से डायरेक्ट फोन पर बात मत किया करो, मेरा फोन दिल्ली वाले सुनते हैं। आप समझ सकते हैं कि प्रदेश का क्या हाल होगा?
डोटासरा ने कांग्रेस वॉर रूम में सोमवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री और मंत्रियों के फोन दिल्ली वाले सुन रहे हैं, लोग आकर बताते हैं कि मुख्यमंत्री और मंत्री ऐसा कहते हैं कि आप सीधे फोन मत किया करो, आप समझा करो, सीधे फोन मत किया करो, ऊपर तक बातें जाती हैं, क्या राजस्थान में अदृश्य शक्तियां काम कर रही है।
मुख्यमंत्री और मंत्रियों के पास जो लोग काम कराने जाते हैं वो आकर ऐसा बताते हैं। इस तरह की खबरें छान छान कर आती है।