करौली से नवीन शर्मा
हिंडौन सिटी
हिन्डौन कोतवाली थाना पर थानाधिकारी हरलाल सिंह ने ली शांति समिति व सीएलजी सदस्यों की मीटिंग।
हिंडौन सिटी । करौली एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय, ASP सत्येन्द्र पाल सिंह के निर्देशन में थाना प्रभारी हरलाल द्वारा शांति समिति व सीएलजी सद्स्यों की आवश्यक मीटिंग ली। मीटिंग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र पाल सिंह, महावीरजी कार्यवाहक तहसीलदार हरसहाय मीणा, यातायात प्रभारी रामनिवास गुर्जर उपस्थित रहे।
2 जनवरी की शाम शहर के शाहगंज में बाइक से कीचड़ उछलने की बात को लेकर दो समुदायों में झगड़ा हो गया था। पुलिस ने 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए शांति बहाल की।घटना को देखते हुए मौके पर पुलिस जाब्ता किया गया तैनात।सोशल मीडिया पर सौहार्द बिगाड़ने वालों पर पुलिस की रहेगी पैनी नजर। शहर के प्रबुद्ध लोगों ने भाईचारा बनाए रखने का संकल्प दोहराया और असामाजिक तत्वों के खिलाफ़ सख़्त कार्यवाही करने की बात कही।