दो दिवसीय होली स्नेह मिलन में , महिला मण्डल ने मनाया गणगौर उत्सव

0
244
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

पचास वर्ष से अधिक की महिलाओं ने रेंप पर किया केटवॉक, मनभावन नृत्यों से झलका गणगौर का उल्लास

चंग की थाप पर मशहूर गायकों ने दी लोकगीतों की प्रस्तुति तो झूमे उठ लोग

भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) उल्लास व उमंग से भरे माहौल में रंगों की मस्ती थी तो लोकसंस्कृति की झलक भी नजर आ रही थी। दोपहर में गणगौर उत्सव में महिलाओं एवं युवतियों ने खूब नृत्य करने के साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लिया ओर प्रतिभा दर्शाई। शाम ढलने के बाद चंग की थाप पर शेखावटी से आए राजस्थान के मशहूर लोकगायक बाबूलाल डागा व नारायण कलाणी पर गीतों की की प्रस्तुति दी तो उनके साथ हर कोई झूम उठा। ये नजारा मरूधरा माहेश्वरी संस्थान भीलवाड़ा, मरूधरा माहेश्वरी महिला मण्डल एवं मरूधरा माहेश्वरी युवा मंच के तत्वावधान में रंगोत्सव के उपलक्ष्य में हरणी महादेव रोड स्थित रामेश्वरम भवन में होली स्नेह मिलन के दो दिवसीय आयोजन के पहले दिन मंगलवार को दिखा। मरूधरा माहेश्वरी संस्थान के अध्यक्ष शांतिप्रकाश मोहता ने बताया कि होली धमाल के इस आयोजन में प्रस्तुति देने के लिए दूसरे दिन बुधवार को राजस्थान के सुप्रसिद्ध लोकगायक राष्ट्रीय कलाकार मुकुंदगढ़ के संजय बिरख पहली बार भीलवाड़ा आएंगे। आयोजन के पहले दिन दोपहर में मरूधरा माहेश्वरी महिला मण्डल की ओर से गणगौर उत्सव का आयोजन किया गया। इसमें मण्डल की सदस्यों ने परिवार संग भाग लिया। राजस्थानी पारम्परिक लोक संस्कृति की झलक प्रस्तुत करने वाले पहनावे में सजी धजी महिलाओं एवं युवतियों ने उत्साह से गणगौर उत्सव के हर आयोजन में सहभागिता निभाई। आयोजन के दौरान डांस कंपीटिशन में खेलन दो म्हाने गणगौर भंवरजी, होलियां में उड़े रे गुलाल, उनसे मिली नजर जैसे गीतों पर मनभावन प्रस्तुतियां दी गई। प्रस्तुति देने वालों में हर उम्र वर्ग की महिला सदस्य शामिल थी। महिला मण्डल की अध्यक्ष शीतल चाण्डक ने बताया कि उत्सव में गणगौर को नए नजरिया से प्रस्तुत करने ओर दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए ये इस तरह की कंपीटिशन आयोजित किया गया। गणगौर को चित्रित करते हुए गीतों व नृत्यों की विविध आकर्षक रूपों में प्रस्तुति दी गई। डांस कंपीटिशन की थीम गणगौर रेट्रो, गणगौर बॉलीवुड एवं गणगौर राजस्थानी पर केन्द्रित रही। डांस कंपीटिशन में प्रथम रीतिका चांडक एंड ग्रुप, द्वितीय इशिता झंवर एंड ग्रुप तथा तृतीय श्रुति बाहेती एंड ग्रुप रहे। महिला मण्डल की सचिव संगीता बाहेती ने बताया कि विशेष आकर्षण 50 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं के लिए मिसेज गणगौर प्रतियोगिता रही। इसमें सोलह श्रृंगार कर पारम्परिक वेशभूषा में सजी कई महिला सदस्यों ने रेम्प पर केटवॉक करते हुए शानदार प्रस्तुति देकर दर्शकों का दिल जीत लिया ओर हॉल तालियों से गूंज उठा। इस प्रतियोगिता में प्रथम सीमा जेठा, द्वितीय सुनीता डागा एवं तृतीय राजू लखानी रही। प्रश्नोत्तर राउण्ड मेें भी उत्साह का माहौल रहा। प्रतिभागियों से गणगौर से जुड़े प्रश्न किए गए जिनका जल्द से जल्द जवाब देने की होड़ रही। गणगौर उत्सव में मंच का संचालन विनीता चांडक, रितिका चांडक एवं श्रुति बाहेती ने किया। आयोजन सफल बनाने में संस्थान सदस्य श्याम चांडक, सत्यनारायण नंदू झंवर, दामोदर सिंगी, प्रकाश झंवर, राधाकिशन सोमानी, मुरारीलाल बियाणी, हेमराज नंदलाल बजाज, राधेश्याम सोमानी, किशन झंवर, श्रीवल्लभ चांडक, कमल मोहता के साथ मरूधरा माहेश्वरी महिला मण्डल अध्यक्ष शीतल चांडक, महासचिव संगीता बाहेती आदि की सक्रिय सहभागिता एवं सहयोग रहा।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here