लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
जयपुर।(आर एन सांवरिया ) डॉ. भीमराव अंबेडकर विकास मंच द्वारा संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में सामाजिक न्याय और समानता के प्रतीक डॉ. अंबेडकर के विचारों को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से विभिन्न सांस्कृतिक एवं प्रेरणादायक प्रस्तुतियाँ दी गईं।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बेरवा रहे, जबकि स्थानीय विधायक गोपाल शर्मा ने विशिष्ट अतिथि के रूप में सहभागिता निभाई। दोनों अतिथियों ने बाबा साहेब के योगदान को नमन करते हुए उपस्थित जनसमूह को उनके बताए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर “जय भीम” नामक नाटक का मंचन किया गया, जिसका लेखन एवं निर्देशन प्रेम सिंह कंडेरा द्वारा किया गया। यह नाटक डॉ. अंबेडकर की जीवनी पर आधारित था, जिसमें उनके सामाजिक संघर्ष, शिक्षा के प्रति समर्पण और संविधान निर्माण में उनके योगदान को सजीव रूप से दर्शाया गया।
नाटक में प्रमुख कलाकारों में शालिनी कंडेरा अनामिका सिंह, अक्षय कुमार मीणा एवं विनय बिंदल, रिया, चेतन महावर शामिल रहे, जिनकी भावपूर्ण प्रस्तुति ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया।
कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों, युवाओं, छात्रों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया तथा बाबा साहेब के विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया ।