लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
विजय कपूर की रिपोर्ट
बेंगलुरु। जेसीआई बेंगलुरु कॉस्मो द्वारा “डिजाइन जिनी” नामक विशेष कैनवा आर्ट प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस सत्र का नेतृत्व जाने-माने डिज़ाइन विशेषज्ञ कैलाश जी नंगावत ने किया, जिसमें उन्होंने प्रतिभागियों को कैनवा के उपयोग से ग्राफिक डिज़ाइन की बारीकियाँ सिखाईं।अध्यक्ष जेसी सुनील मेहर ने प्रतिभागीयो एवं मेहमानो का स्वागत किया। इस आयोजन को सफल बनाने मे इंडिविजुअल डेवलपमेंट उपाध्यक्ष रोनक नागौरी के नेतृत्व मे समन्वयक राकेश मारू और संयोजक नीतू टेबा की अहम भूमिका रही।इस कार्यशाला में प्रतिभागियों को कैनवा के विभिन्न टूल्स, ग्राफिक डिज़ाइन के आधुनिक तकनीकों और व्यावसायिक दृष्टिकोण से इसके उपयोग पर मार्गदर्शन दिया गया। इस पहल का उद्देश्य डिज़ाइनिंग स्किल्स को बढ़ावा देना और डिजिटल युग में नए अवसरों का सृजन करना था।इस अवसर पर जेसीआई पूर्व अध्यक्ष रतन कटारिया, भरत हंसराज, महिला विंग अध्यक्ष ममता मेहता, उपाध्यक्ष मनीष मेहता, श्वेता राखेचा, मोनिका जी कि विशेष उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने भाग लिया और इसे अत्यंत ज्ञानवर्धक एवं प्रेरणादायक बताया कार्यक्रम के अंत में सचिव दीपिका जैन ने धन्यवाद ज्ञापन देते हुए सभी का आभार व्यक्त किया।