धरती फाड़कर प्रकट हुए वराह भगवान

0
190
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

 

जयपुर। जयपुर अपनी कला, संस्कृति और धार्मिक वैभव के लिए जाना जाता है । यहां जयपुर के चौड़ा रास्ता स्थित भगवान श्री ताड़केश्वर महादेव मंदिर में विष्णु भगवान के तीसरे अवतार भगवान वराह का प्राकटय दिवस मनाया गया।  इस अवसर पर 90 किलो वजनी मुखौटा धारण  करके पुजारी परिवार के सदस्य ने धरती से प्रकट होकर वराह अवतार का मंचन किया। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह परंपरा जयपुर में पिछले 225 सालों से चली आ रही है ।  आज के समय में 90 किलो वजन के मुखौटे  को धारण करके भगवान वराह अवतार के रूप में लोगों को दर्शन देना बहुत बड़ी बात है।

वराह जयंती पर सुबह से ही मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की गई । भगवान वराह का पंचामृत से अभिषेक किया गया।  विशेष श्रृंगार किया गया और शाम को वराह जयंती पर आरती और झांकी निकाली गई । जैसे ही भगवान वराह पृथ्वी से  प्रकट हुए लोगों ने जय जयकार का उद्घोष किया।

श्री ता़ड़केश्वर नवयुग मंडल अध्यक्ष विक्रांत व्यास ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के वरिष्ठ विधायक कालीचरण सराफ थे। कार्यक्रम के संयोजक प्रोफेसर बी डी रावत एवं कार्यक्रम संयोजक डॉक्टर गोविंद रावत एडवोकेट ने बताया की  कार्यक्रम के विशिष्ट अथिति आत्माराम गुप्ता, अध्यक्ष एआरजी , गिरधर  निर्देशक  मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड एवं मेंबर पड़ा राजस्थान ,रामबाबू गुप्ता निदेशक मंगलम बिल्डर ,विनोद गोयल विदेशन मंगलम बिल्डर, अंकित खंडेलवाल निदेशक मिल्स, प्रमुख समाजसेवी गुंजन रावत, लालकृष्ण गुप्ता,  अवतार खंडेलवाल , दक्षेश ,गिर्राज रावत एवं अनेक विशिष्ट  अतिथि उपस्थित थे। इस इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे और भगवान के जय जयकार करते रहे लोगों में वराह भगवान के दर्शन की होड़ मची रही।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here