लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
उनियारा (सत्यप्रकाश मयंक)।
उपखंड क्षेत्र से सटे बूंदी जिले के पाण्डुला- धीरपुर में श्री धरणी धरण सेवा संस्थान मांडकला नगरफ़ोर्ट के तत्वाधान में नागर, धाकड़ समाज का 27वां आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें 35 जोड़े विवाह सूत्र में बंधे।
सम्मेलन में ऊर्जा राज्यमंत्री व बूंदी जिला प्रभारी मंत्री हीरालाल नागर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व संसदीय सचिव नरेंद्र नागर ने की। उन्होंने इस दौरान समाज बंधुओं को सम्बोधित करते हुए नवविवाहित वर-वधुओं को सुखी दांपत्य जीवन के लिए आशीर्वाद देते हुए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन केवल वैवाहिक संस्कार नहीं, बल्कि समाज की सामुहिक चेतना, सहयोग, भावना और संस्कारशील परम्परा का जीवंत उत्सव है।
मंत्री नागर ने सामूहिक विवाह की पहल की सराहना करते हुए कहा कि समाज की प्रगति आपसी सहयोग से संभव है। मंत्री नागर ने बालिका शिक्षा को प्राथमिकता देने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि बालिकाओं की शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। मंत्री ने मातृशक्ति की महत्वपूर्ण भूमिका का जिक्र करते हुए कहा कि महिलाएं देश की प्रगति में अहम योगदान दे रही हैं।
धाकड़ समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व संसदीय सचिव नरेंद्र नागर ने कहा कि समाज में मृत्यु भोज की परंपरा समाप्त हो रही है। परिवार अब इस खर्च को बच्चों की शिक्षा में लगा रहे हैं। कार्यक्रम में धाकड़ समाज के कई वरिष्ठ पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
इनमें पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तुलसीराम धाकड़, धाकड़ समाज के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष हेमराज नागर, समाज अध्यक्ष 108 गाँव रमेश नागर, समिति अध्यक्ष प्रधान पदम नागर, एडवोकेटेड हंसराज धाकड़, नैनवा पालिका अध्यक्ष सरिता नागर आदि प्रमुख थे।पांडुला-
धीरपुर गांव में बारिश नहीं हुई।
चारों तरफ झमाझम बारिश हो रही थी, लेकिन गांव में एक बूंद पानी नहीं गिरा। लोगों ने इसे भगवान धरणीधर व धानुगांव महादेव मंदिर का आशीर्वाद बताया। अतिथियों ने इसे चमत्कार कहा। कार्यक्रम में पूर्व विधायक स्वर्गीय प्रभुलाल करसोल्या को भी याद किया गया। कहा कि समाज के बड़े सम्मेलन कराने की परंपरा उन्होंने शुरू की थी। उन्होंने समाज को एक सूत्र में बांधने का काम किया। उनके प्रयासों से ही ऐसे आयोजन संभव हो पाए।
समाज के ये प्रमुख लोग रहे मौजूद
इस दौरान समिति के मीडिया प्रभारी श्योजी लाल धाकड़,मोहन लाल कटारिया, उपाध्यक्ष रामफुल धाकड़, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश धाकड़, कर्मचारी परिषद अध्यक्ष परसीराम धाकड़, धाकड़ युवा संघ अध्यक्ष दिनेश धाकड़,छात्रावास समिति अध्यक्ष विशाल धाकड़, पोखर लाल धाकड़, मुकेश नागर सहित नागर चाल 108 गांव के समाज के लोग मौजूद रहे।