देवशयनी एकादशी पर्व पर बाबा श्याम के दर्शन के लिए उमडा जन सैलाब

0
73
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

पादूकलां। कस्बे सहित आस पास की ग्रामीण आचंल में धूमधाम से मनाई गई। देवशयनी एकादशी कस्बे और आसपास के गांवों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। महिलाओं ने चारभुजानाथ मंदिर में 108 परिक्रमा कर मंदिर की चौखट पर धोक लगाई। नारियल चढ़ाकर परिवार, गांव और देश की खुशहाली की कामना की। मंदिर के पुजारी मुलदास वैष्णव ने श्रद्धालुओं को एकादशी की कथा सुनाई। बुटाटी धाम संत शिरोमणि श्री चतुरदासजी महाराज के दर्शन के लिए महिला शक्ति एकादशी को दर्शन करने पहुंचे भजन कीर्तन करते हुई। देवशयनी एकादशी कस्बे के घर-घर में भी एकादशी का पर्व बड़े धूमधाम से बनाया। कस्बे के बस्सी की ढाणी स्थित श्री श्याम मंदिर परिसर में देवशयनी एकादशी हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर कई धार्मिक आयोजन हुए। महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में भजन कीर्तन कर विधि विधान से विष्णु भगवान व तुलसी का पूजन किया। साथ ही खाटू नरेश के लिए विशेष पूजा अर्चना की गई। आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को देवशयनी एकादशी मनाई जाती है पहले दिन भगवान विष्णु को गंगाजल दही दूध घी आदि स्नान कराया फिर पूजा की गई उसके बाद तुलसी तुलसी माता की पूजा की कई महिलाओं ने उपवास रखकर भजन कीर्तन किया।भगवान विष्णु योग निदा में चले जाते हैं। इस साल देवशयनी एकादशी के दिन शुभ योग, शुक्ल योग, सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत सिद्धि योग बन रहे हैं। देवशयनी एकादशी का व्रत करने से व्यक्ति के पाप मिटते हैं और पुण्य की प्राप्ति होती है।भगवान विष्णु की कृपा से व्यक्ति को मृत्यु के बाद स्वर्ग की प्राप्ति होती है। देवशयनी एकादशी की व्रत कथा एक बार युधिष्ठिर ने भगवान श्रीकृष्ण से आषाढ़ शुक्ल एकादशी की व्रत विधि और महत्व के बारे में बताने का अनुरोध किया।तब भगवान श्रीकृष्ण ने कहा कि इस व्रत को देवशयनी एकादशी के नाम से जानते हैं।यह व्रत जीवों के उद्धार के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है। खाटू श्याम मंदिर पुजारी पुखराज शास्त्री ने बताया कि रविवार को सुबह बाबा श्याम का दिव्य श्रृंगार किया गया और श्याम मित्र मंडल विकास समिति के द्वारा भजन कीर्तन का आयोजन हुआ। आसपास ग्राम के श्याम भक्तों ने अपनी एक हाथ में निशान लेकर जय श्री श्याम की जयकारा लगाते हुए पदयात्रा आए और बाबा श्याम के चौखट सुनकर अपने परिवार व देश की खुशहाली की कामना की मंदिर कमेटी द्वारा श्याम प्रेमी पद यात्रियों का स्वागत किया गया। रियांबड़ी व मेडता सिटी, मेडता रोड़ से श्याम प्रेमी श्री श्याम मंदिर पहुंचे बड़ी संख्या में जय श्री श्याम खाटू नरेश की जयकारा लगाते हुए बाबा श्याम के दर्शन किए और बाबा श्याम की गुणगान किया।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here