लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
पादूकलां। कस्बे के युवा शक्ति और महिला मंडल के युवाओं ने दो दिन की देव दर्शन यात्रा पूरी की। गांव लौटने पर उनका पारंपरिक स्वागत हुआ। युवाओं को माला पहनाई गई। सिर पर साफा बांधा गया। ढोल-नगाड़ों की थाप पर स्वागत किया गया।मंडल के संयोजक और उप सरपंच हरिश सोनी ने बताया कि यात्रा में पुष्कर, अजमेर, सांवरिया सेठ, नाथद्वारा, चारभुजा, आशापुरा माता, श्री हारि, भंवाल माता, मीरानगरी, श्याम मंदिर सूरजपुरी बाबोसा, गोगाजी मंदिर और शिव मंदिर के दर्शन किए गए। सभी ने गांव, परिवार और देश में अच्छी बारिश और फसल की कामना की।स्वागत के दौरान विष्णु सोनी, जुगल किशोर सोनी, नरेंद्र सोनी, महेंद्र सोनी, हरिश सोनी, ललित गोड, विनोद सोनी, लोकेशन सोनी, भावेश सोनी, पवन, चंदा देवी, रानी देवी, अनीता देवी, सुमित्रा,विशाखा, आरती, ललिता, रुचिका और मनिषा मौजूद रहीं।