लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
आमेट, राजसमंद। गौतम शर्मा की रिपोर्ट
राजसमंद । जिले के आमेट थाना क्षेत्र में ढेलाणा मंदिर में हुई चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 31 दिसंबर को चोरी की यह वारदात सामने आई थी, जब मंदिर के पुजारी ने दान पेटी तोड़कर नकदी चुराने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। दान पेटी खोलने के दिन ही चोरी की वारदात से स्थानीय भक्त जनों में काफी आक्रोश फैला हुआ था। पुलिस ने सीसीटीवी और मुखबिर की सूचना के आधार पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। आमेट थानाधिकारी ओम सिंह चूंडावत ने बताया कि प्रसिद्ध ढेलाना भेरुनाथ मंदिर में हुई चोरी की जांच करते हुए पुलिस ने रतन नट, मुकुंद नट और प्रमोद बाछडा को गिरफ्तार किया है। जिन्होंने अपने साथी भाया राम और आणाराम के साथ मिलकर मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। चोरी के बाद सभी ने ने दान पेटी से निकली रकम में से 70-70 हजार रुपए बांट लिए थे। पुलिस अब दो फरार आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस को उम्मीद है कि आरोपियों से पूछताछ में अन्य वारदातों का भी खुलासा हो सकता है।