लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
उनियारा । (सत्यप्रकाश मयंक)
शह के बस स्टैंड के पास स्थित देहलवाल बाबा के स्थान पर मंदिर समिति व भक्तों द्वारा देहलवाल बाबा को पोष बडा प्रसादी का भोग लगाया गया। भक्तों द्वारा देहलवाल बाबा को मालपुए, पूडी, चौले की पकौड़ी का भोग लगाकर भक्तों को पंगत प्रसादी जमाई गई।इधर शहर के मध्य में स्थित जन आस्था के केंद्र भगवान राम रघुनाथ मंदिर में महिला मण्डल द्वारा पौष बडा का भोग लगाया गया।भगवान रघुनाथ जी माता जानकी, बालाजी महाराज, भगवान भोलेनाथ, गरुड़ देव को हलवा, पूडी, पकौड़ी दाल का भोग लगाकर भक्तों को पंगत प्रसादी जीमाई गई।इस अवसर पर मंदिर परिसर को आकर्षक तरीके से सजाया गया, भगवान की झांकी सजाई गई, पोस बड़ा महोत्सव मे महिला मंडल की अनीता बढ़ाया, शांति देवी,संतोष जांगिड़, रेखा बडाया, ममता साहू, गुड्डी साहू, पूजा सोनी, अनीता सोनी, प्रतिभा खंडेलवाल, मीना बढ़ाया, कोशल्या आकड सहित अनेक महिलाये शामिल थी।