- Advertisement -
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
*बालोतरा ।( वीरमदेव सिंह ) युवक की मौत के बाद परिजनों में आक्रोश, बड़ी संख्या में लोग बालोतरा मोर्चरी के आगे धरने पर बैठ गए। आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना दिया। बालोतरा SP कुंदन कंवरिया, ASP गोपाल सिंह भाटी कर रहे मामले की मॉनिटरिंग, आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की कई टीमें एक्टिव, अलग-अलग टीमें कर रही है आरोपी की तलाशी। बालोतरा DSP धरनास्थल पर परिजनों से कर रहे है वार्ता। घटना की सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल, पूर्व सांसद कैलाश चौधरी, पचपदरा विधायक अरुण चौधरी, पूर्व विधायक मदन प्रजापत, बायतु विधायक हरीश चौधरी, चौहटन विधायक आदूराम मेघवाल, युवा नेता थानसिंह डोली, लक्ष्मण गोदारा सहित कई जनप्रतिनिधियों ने की निंदा। सभी नेताओं ने की हथियारों की गिरफ्तारी और परिजनों को मुआवजा देने की मांग।
- Advertisement -