दामाद पर सास ने किया जादू टोना,16 अप्रैल को होनी थी बेटी से शादी

0
104
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

अब कोई जवांई  सास से फोन पर बतियाता है ,या फिर सास अपने जवांई से फोन पर बात करती दिख जाए तो लोग तुरंत चुटकी लेते हैं , सावधान कहीं मामला गड़बड़ तो नहीं। दरअसल  उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के मडराक के मनोहरपुर कायस्थ की युवति की शादी और दादों के युवक की शादी 16 अप्रैल को ही होनी थी लेकिन शादी के पहले ही दुल्हन की मां अपने होने वाले दामाद के साथ भाग गई। छोटे से गांव की यह घटना आज देश के छोटे-छोटे गांव और शहर में पहुंच गई है । लोग रह रह कर दामाद और सास  के किस्से सुनाकर अनोखी प्रेम कहानी पर चर्चा कर रहे हैं , और इस घोर कलयुग से जोड़ रहे हैं। सास और दामाद की इस बेमेल अनोखी प्रेम कहानी में सास- जवांई के पवित्र रिश्ते को ही शक के दायरे में ला दिया। दरअसल यहां रिश्तो के बीच जो मर्यादा होती है ,वह तारतार हो गई । जिस मां को अपनी बेटी को दामाद के साथ 16 अप्रैल को विदा करना था, वही मां अपने होने वाले दामाद के साथ इश्क मोहब्बत में इतनी पागल हुई की दामाद को लेकर ही रफू चक्कर हो गई। जाते-जाते दामाद और सास ने बेटी के ब्याह के लिए एकत्रित किए गए ₹500000 और जेवरात भी ले गई। जिससे उसकी बेटी और पिता का रो-रो कर बुरा हाल है। महिला के पति का तो साफ कहना है कि अब अपनी पत्नी के साथ रहना तो संभव नहीं है। बस मुझे मेरे पैसे और गहने मिल जाए, जिससे मैं मेरी बेटी की शादी कहीं और कर दूंगा । अगर वह मुझे दिख गई तो मैं उसका गला वही घोंट दूंगा । हमने उससे सब रिश्तों को तोड़ दिया । उसने अपनी बेटी का होने वाला सुहाग छीन लिया। तमाम रिश्तेदारी- नातेदारी में बदनामी कर दी। आज हर कोई सास और दामाद के किस्से सुना कर मजे ले रहा है।  छोटे से गांव का रहने वाले परिवार की यह कहानी आज पूरे देश में चर्चा और चिंता का का विषय बन गई कि आखिरकार भरोसा किस पर किया जाए?  जब एक मां अपने बेटी के होने वाले दामाद पर ही डाका डाल दे तो फिर उम्मीद किस की जाए।

पति बोला दिख जाए तो मार दूं पैसे और गहने दे दे बस

पुलिस अभी तक दोनों को ढूंढ नहीं पाई है ऐसे में दामाद के संग महिला की जाने के बाद उसके पति का कहना कि उसकी पत्नी ने हीं होने वाले दामाद को जिद करके मोबाइल दिलाया था। मगर वह अपने होने वाले पत्नी से कभी कभार चंद्र मिनट ही बात करता था ।  उसकी पत्नी उससे दिन रात  बातें करता रहता था।  शुरुआत में कुछ संदेह जरूर हुआ मगर बात को नजरअंदाज कर दिया गया।  जब बात समझ में आई तब तक बहुत देर हो चुकी थी। पत्नी के बेटी का घर उजाड़ने  वाली पत्नी को वह मार देगा। अब वह उससे कोई रिश्ता नहीं रखना चाहता वह हमारे लिए मर गई है ।  बेटी की शादी तो  जल्दी ही दूसरी जगह कर देंगे । अब तो बस पुलिस इतना काम करें कि जो गहने और 5 लाख रुपए लेकर गए हैं, वह हमें वापस से दें । उनके साथ क्या करना है वह पुलिस जाने और कानून जाने हमें उससे रिश्ता नहीं रखता है।

दामाद के घर 5 दिन रहने के दौरान बने संबंध?

बताया जा रहा है कि मार्च में उनके दामाद की तबीयत खराब हो गई थी। सास उसे देखने के लिए दामाद के घर चली गई ، 5 दिन तक वह वहां रुक कर आई ,बताया जा रहा है कि इस दौरान ही उनके बीच शारीरिक संबंध बन गए और फिर बात यहां तक पहुंच गई।

लड़के के पिता ने भी बेटे को साथ रखने से किया इनकार

अपनी सास को भगा कर ले जाने वाले बेटे  से उसके माता-पिता भी  नाराज है। लड़के के पिता और मां का कहना है कि बेटे ने उनके साथ-साख बट्टा लगा दिया है ,इसलिए अब वह बेटे को घर में नहीं रखेंगे। संपत्ति में कोई हिस्सा नहीं देंगे और उसे बेदखल कर देंगे । घर से बेटा भी कुछ जेवर और नकदी लेकर गया है ।पुलिस से अनुरोध है नकदी और जेवर वापस दिला दे ,हमें उससे कोई संबंध नहीं रखना है।

सास पर जादू टोने करने का आरोप

सास की दामाद के साथ भाग कर जाने के बाद सास और दामाद के जो सम्मानजनक रिश्ता था आदर भाव के साथ जिसे देखा जाता है । अब उसको लेकर अलग चर्चा होती है और अलीगढ़ के इस दामाद और सास का नाम लिया जाता है।  लड़के के घर वालों का कहना है कि उसकी सास ने जब लड़का बीमार हुआ तब उसके ऊपर जादू टोना कर दिया।  उसके हाथ और  गले में एक ताबीज बांध दिया।  इसके बाद वह अपनी सास के कहे अनुसार करने लग गया। क्योंकि लड़का बहुत सीधा था लेकिन बाद में वह अपनी सास की ही बात मान रहा था, जिससे लगता है की सास ने बेटे पर यानी कि दामाद पर कुछ जादू टोना कर दिया ,जिसके चलते वह उनकी बातों में आ गया और उन्हीं के साथ घर छोड़कर भाग गया।

ससुर को भी धमकाया दामाद ने

सास को भगा कर ले जाने के बाद जब ससुर ने बार-बार दामाद को फोन किया, तब दामाद ने फोन उठाया और अपने ससुर को धमकाया । बोला तुमने अपनी शादी के 19 वर्ष में अपनी पत्नी को बहुत परेशान किया है।  बहुत दुख दिया है अब उसे भूल जाओ ,वरना आपके घर को वीरान बना दूंगा । इसके बाद फोन काट दिया । उसके बाद ससुर ने जवांई से बात करने की कोशिश नहीं कि अब पुलिस उन्हें तलाशने में लगी है लेकिन अभी तक दोनों का पता नहीं लगा लगा है।

लड़के के बहनोई पर इस मामले में मदद का आरोप

पुलिस अब इस बात का पता लगा रही है कि आखिरकार लड़के और उसकी सास को भगाने में किसने मदद की?  परिवार के लोगों से बातचीत के आधार पर अब उनके बहनोई पुलिस के निशाने पर आ गया है।   लड़के और सास की जो लोकेशन आ रही थी उत्तराखंड आ रही थी और उनकी बहनोंई की लोकेशन भी उत्तराखंड आ रही थी।  बाद में गुजरात में उनकी लोकेशन आ रही है। जाहिर सी बात है कि कहीं न-कहीं बहनोई ने अपने साले को फरार होने में मदद की है। क्योंकि दोनों के भागने के बाद से लड़के का बहनोई से भी संपर्क में नहीं हो रहा है ।पुलिस अब उसकी भी तलाश कर रही है जिससे पूरे मामले का खुलासा हो सके। लेकिन इस घटनाक्रम ने सास और सास और दामाद के पवित्र रिश्ते को जरूर दागदार बना दिया।

 

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here