मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का निर्णय अद्वितीय
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
अजमेर, जयपुर,।(आर एन सांवरिया) भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं विधानसभा मेें पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने रविवार को अजमेर के सर्किट हाउस मेें पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए भाजपा की डबल इंजन सरकार द्वारा कैबिनेट बैठक में लिए गए निर्णयों को ऐतिहासिक बताया। राठौड़ ने कहा कि 11 माह के अल्प कालखंड में सरकार ने जहां समुचित कानून व्यवस्था बनाए रखी, वहीं दूसरी ओर जनमानस के सपनों को हकीकत में बदलने के लिए काम किया है।
भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि बैठक में राजस्थान प्रोहिबेशन ऑफ अनलॉफुल कन्वर्जन ऑफ रिलीजन बिल 2024 को मंजूरी दी गई है। इस बिल का लंबे समय से इंतजार था। एक अध्यादेश के माध्यम से राज्य सरकार ने गैरकानूनी तरीके से, छल कपट से धर्म परिवर्तन करने वाले व्यक्तियों और संस्थाओं पर शिकंजा कसा है। कपट पूर्वक धर्म परिवर्तन के बाद शादी होेती है तो इस कानून के तहत अदालतों को यह अधिकार होगा कि वह उसे शून्य कर सकें। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सरकार ने ं पारदर्शी तरीके से जो निर्णय लिए हैं, वह अद्वितीय हैं।
राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एक ओर राजस्थान की अर्थव्यवस्था को 38 हजार से अधिक तक ले जाना चाहते हैं, वहीं, दूसरी ओर नीतिगत निर्णय लेकर राजस्थान में निवेश के माहौल के साथ हर जगह प्रतिस्पर्धा का वातावरण तैयार कर रहे हैं। लैंड कन्वर्जन रूल 2007 की धारा 6बी और काश्तकारी अधिनियम 1955 की धारा 42 में संशोधन किया गया। लम्बे अंतराल के बाद राजस्थान में औद्योगिक बढ़ावा देने का काम हो रहा है, हमारे यहां 15 लाख लघु व मध्यम उद्योग हैं। हमारी जीडीपी में सबसे बढ़ा योगदान इनका है। इसलिए एमएसएमई नीति 2024 का अनुमोदन हुआ है। राजस्थान निर्यात की दृष्टि से एक अच्छा राज्य बने और अगले पांच साल में हम डेढ़ लाख करोड़ के निर्यातक बने। इसके लिए नीति का अनुमोदन किया है। पर्यटन नीति के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े होटल बनाने के लिए सौ करोड़ से अधिक के निवेश पर सरकारी भूमि का आवंटन किया जाएगा। बजरी की किल्लत को देखते हुए एमएम सैंड के लिए नीतिगत निर्णय किया है। इसी तरह सरकार ने कैबिनेट बैठक में कई ऐतिहासिक निर्णय किए है।
भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौड़ ने विपक्ष द्वारा सरकार पर लगाए जा रहे आरोपों के सवाल के जवाब में कहा कि राजस्थान की डबल इंजन सरकार ने जनता के दिलोदिमाग पर किस तरह राज किया है यह उपचुनावों के नतीजों के रूप में सामने आ गया। ऐसे में उप चुनाव के परिणाम विपक्ष के आक्षेपों के भी जवाब है। राठौड़ ने अजमेर दरगार शरीफ मामले में कहा कि अभी इस बात को आगे बढ़ाना उचित नहीं होगा। न्यायायल का जो निर्णय होगा, उसे सभी को मानना होगा। जब तक कोई भी प्रकरण सुनवाई तक स्तर पर नहीं आ जाएगा। कुछ भी कहना अपरिपक्वता है।