मुख्यमंत्री  भजनलाल शर्मा की राजनयिकों, उद्योगपति और निवेशकों से मुलाकातें

0
- Advertisement -

 

राजस्थान में विभिन्न क्षेत्रों में निवेश की अपार संभावनाओं के बारे में चर्चा की

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

जयपुर । मुख्यमंत्री  भजनलाल शर्मा से राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के पहले दिन राजनयिकों, देश -विदेश के उद्योगपतियों और निवेशकों ने मुलाकात की। मुख्यमंत्री से समिट में पधारे जापान के राजदूत  केइची ओनो, स्विट्जरलैंड की राजदूत  माया तिसाफी, पोलैण्ड राजदूतावास की डिप्टी स्पीकर डोरोथा ज़ियेदज़िला के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। आईटीसी के सीएमडी  संजीव पुरी ने भी मुख्यमंत्री से भेंट की।

मुलाकात के दौरान  शर्मा ने निवेशकों के साथ राजस्थान में विभिन्न क्षेत्रों में निवेश की अपार संभावनाओं के बारे में चर्चा की।  शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार निवेशकों को राज्य में निवेश के लिए हर प्रकार की सुविधाएं,रियायतें और सहायता उपलब्ध करवा रही है।

उन्होंने कहा कि निवेश प्रक्रिया को सरल बनाने और सिंगल विंडो प्रणाली के जरिए प्रक्रिया में लगने वाला समय कम किया गया है।  शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश में निवेशक का अनुकूल माहौल बनाने के लिए दस नई नीतियां लागू की है।
मुख्यमंत्री से विभिन्न देशों के अन्य राजनयिकों एवं प्रतिनिधिमंडलों ने भी व्यक्तिशः मुलाकातें की।
इस दौरान निवेशकों और उद्योगपतियों ने मुख्यमंत्री को अपने अपने सुझाव दिए।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here