चोरियों के खुलासा नही होने से व्यापारियों में रोष ,निकाली रैली दिया ज्ञापन

0
- Advertisement -

 

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

उनियारा (सत्यप्रकाश मयंक) । शहर में गत दिनों लगातार हुई चोरियों का खुलासा पुलिस द्वारा अबतक नहीं किए जाने को लेकर रोष में भरे व्यापारियों एवं नागरिकों ने गुरुवार को रैली निकाल उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। गुरुवार को शहर के व्यापारी एवं कई गणमान्य लोग बसस्टैंड पर एकत्रित हुए ।वहां से रैली के रूप में नारे लगाते उपखंड अधिकारी कार्यालय पहुंचे ।जहां उपखंड अधिकारी के प्रतिनिधि नायब तहसीलदार धर्मेंद्र तसेरा को ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन में कहा है कि पुलिस द्वारा अब तक चोरियों का खुलासा नहीं किया जाना पुलिस की निष्क्रियता दर्शाता है। जिससे समस्त व्यापारी गण एवं नागरिकों में रोष है । यदि चोरियों का सात दिवस में खुलासा नहीं हुआ तो समस्त व्यापारीगण एवं जनप्रतिनिधि तथा कस्बे के नागरिक पुलिस थाने के बाहर धरना देंगे। जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। ज्ञापन मुख्यमंत्री, जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक सहित अन्य कई अधिकारियों के नाम दिया गया।

इस दौरान वहां पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि नरेश गुर्जर, वरिष्ठ अधिवक्ता बाबूलाल कासलीवाल,पूर्व पालिका अध्यक्ष राकेश बढ़ाया, चंद्र प्रकाश जैन, किशन बढ़ाया, पार्षद मानवेंद्र कुशवाह, धर्मेंद्र मित्तल,अजय गुप्ता, अभय सिंह शक्तावत, चेतन शर्मा, मुकेश चौधरी, मोडू लाल चौधरी, मोनू वर्मा, मुकेश कासलीवाल, दीपक जैन, महेश खंडेलवाल, कपिल मित्तल, कपिल शर्मा धनराज मीणा खुशीराम मीना, मुकेश गुर्जर,कन्हैया सैनी, कान्हा कुशवाह, चेतन शर्मा, सुशील साहू, सहित सैकड़ो व्यापारी एवं कई गण मान्य लोग शामिल थे।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here