- Advertisement -
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
किशनगढ़ रेनवाल। (नवीन कुमावत) रेनवाल थाना पुलिस ने चोरी के मामले में कई सालों से फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
रेनवाल थानाधिकारी सुरेन्द्र कुमार की अगुवाई में पुलिस ने वर्ष 2016 के एक चोरी के प्रकरण में न्यायालय से फरार चल रहे दो वारंटियों को गिरफ्तार किया है। सोने चांदी के जेवरात आदि की चोरी के मामले में रेनवाल पुलिस ने गणपत बावरिया पुत्र मूलचंद बावरिया उम्र 45 साल निवासी पचकोडिया हाल रामजीपुरा खारडा, नानूराम पुत्र मूलचंद बावरिया उम्र 30 साल निवासी पचकोडिया हाल निवासी रामजीपुरा खारडा को गिरफ्तार किया है।
- Advertisement -