लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
— समाजसेवी रघुनाथ प्रसाद सारडा की पुण्य स्मृति में आयोजन
— शंकरा आई हाॅस्पिटल जयपुर के तत्वावधान में होगा आयोजन
नवीन कुमावत
किशनगढ़ रेनवाल। कस्बे के माहेश्वरी भवन में रविवार 16 मार्च को चतुर्थ निशुल्क मोतियाबिंद जांच एवं नैत्र लेंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन होगा।
शिविर समिति सदस्य घनश्याम सारडा के अनुसार कस्बे के प्रमुख समाजसेवी रघुनाथ प्रसाद सारडा की पुण्य स्मृति में जिला अंधता निवारण समिति एवं शंकरा आई हाॅस्पिटल जयपुर के तत्वावधान में आयोजित होने वाले शिविर के लिए व्यापक तैयारियां की गई है। घनश्याम सारडा ने बताया कि इससे पहले बड़े मंदिर के महंतश्री डाॅ.जुगलकिशोर शरण ने शिविर का पोस्टर विमोचन किया। आई कैंप संयोजक ब्रह्मप्रकाश शारदा, समाजसेवी रामजीदास असावा, खुदरा व्यापार मंडल अध्यक्ष रामगोपाल जोगीदास, भाजपा मंडल अध्यक्ष जयनारायण प्रजापत, महामंत्री राजेश रावत, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष अभिनयप्रकाश शारदा , समाजसेवी बनवारी लाल प्रजापत, आदित्य शारदा, विमल असावा, पुरषोत्तम शारदा, मुकेश शर्मा, मनोज अग्रवाल, जगदीश सरोज सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।