सीए सचिन कुमार जैन आईसीएआई की कॉर्पोरेट कानून एवं कॉर्पोरेट प्रशासन समिति के सदस्य मनोनीत  

0
49
- Advertisement -

 

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

जयपुर । इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष  चरणजोत सिंह नंदा एवं उपाध्यक्ष सीए प्रसन्ना कुमार डी की अनुशंषा पर समिति के चेयरमैन बाबू अब्राहम कल्लिवायलिल ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश पेनलिस्ट सी.ए. सचिन कुमार जैन को आईसीएआई की कॉर्पोरेट कानून एवं कॉर्पोरेट प्रशासन समिति (सीएलएंडसीजीसी) समिति में को-ऑप्टेड सदस्य मनोनीत किया है |
यह आईसीएआई की सबसे महत्वपूर्ण गैर-स्थायी समितियों में से एक है। सीएलएंडसीजीसी की स्थापना पेशे के सशक्तिकरण के साधन के रूप में कार्य करने के लिए की गई है और इसका उद्देश्य सर्वोत्तम वैश्विक प्रथाओं के साथ एक निष्पक्ष कॉर्पोरेट व्यवस्था को सुविधाजनक बनाना है। समिति कॉर्पोरेट कानून, भारतीय भागीदारी अधिनियम और सीमित देयता भागीदारी अधिनियम, नियमों, विनियमों, दिशानिर्देशों, अधिसूचनाओं, योजनाओं और उनके तहत जारी अनुसूचियों की भी सर्वोत्तम वैश्विक प्रथाओं के संदर्भ में जांच करती है और उचित प्रतिनिधित्व/सुझाव देती है।
इसके अलावा, ज्ञान प्रसार पहल के हिस्से के रूप में समिति आम तौर पर विभिन्न कॉर्पोरेट कानून मामलों पर प्रकाशन लाती है और अपने सदस्यों, विभागीय अधिकारियों और अन्य हितधारकों के बीच जागरूकता पैदा करने और अपडेट देने के उद्देश्य से विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम/सेमिनार/कार्यशाला/वेबकास्ट आयोजित करती है।

सचिन कुमार जैन को उनके व्यापक अनुभव, विशेषज्ञता और अंतर्दृष्टि समिति की पहल और गतिविधियों में व्यापक मदद प्रदान करेगी के लिए को ऑप्ट किया गया है |
सचिन कुमार जैन 2019-22 मे केन्द्रीय भारतीय क्षेत्रीय परिषद के सदस्य एवं पूर्व में आईसीएआई की प्रोफेशनल डेवेलपमेंट समिति, इनडायरेक्ट टैक्स समिति, एथिकल स्टैण्डर्ड बोर्ड ऑफ़ आईसीएआई के सदस्य, जयपुर शाखा के कोषाध्यक्ष एवं निवेशक संरक्षण समिति एवं प्रोफेशनल डेवलपमेंट कमेटी के सदस्य भी रहे हैं | सचिन जैन पीएचडी चेंबर ऑफ कॉमर्स के नेशनल इनडायरेक्ट टैक्स कमिटी के सदस्य, इंटरनेशनल हुमन राइट्स फेडरेशन नेशनल एडवाइजरी सेक्रेटरी, श्री जैन लायंस क्लब जयपुर चार्टर्ड एकाउंटेंट्स के वर्तमान अध्यक्ष, लायंस क्लब जयपुर प्रोफेशनल में चार्टर्ड सेक्रेट्री, रोटरी क्लब जयपुर शिवाज के अध्यक्ष भी रहे हैं एवं वैश्य वर्ल्ड फाउंडेशन के सी. ए. प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं |

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here