Home latest बिग बॉस के विनर की भविष्यवाणी हुई सही साबित, युवा ज्योतिषाचार्य का...

बिग बॉस के विनर की भविष्यवाणी हुई सही साबित, युवा ज्योतिषाचार्य का किया सम्मान

0

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

बीकानेर से विजय कपूर की रिपोर्ट

बीकानेर। बीकानेर के युवा ज्योतिषाचार्य पं प्रदीप किराडू द्वारा टीवी के रियलिटी शो बिग बॉस में प्रतिभागियों के बताएं भविष्यफल में से बने विजेता की भविष्यवाणी सही होने के उपरान्त बीकानेर पहुंचे किराडू का अनेक संगठनों की ओर से भावभीना सत्कार किया गया। गोकुल सर्किल स्थित शिव शक्ति साधना पीठ में आयोजित समारोह में अखिल भारतीय पुष्टिकर सेवा परिषद,बीकानेर पटाखा एसोसिएशन,सुन्दर सेवा संस्थान,सतनाम धर्म साधना पीठ,शंकरनाथ मंडल,शिव शक्ति साधना युवा मंडल,राजस्थानी संगम टीम,मां लटियाल कला केन्द्र,अनुराग कला केन्द्र सहित सामाजिक कार्यकर्ताओं की ओर से माला पहनाकर,शॉल,साफा,श्रीफल तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर डी पी पच्चीसिया,वीरेन्द्र किराडू,एड मदनगोपाल व्यास,पं गिरधारी सूरा,पं कैलाश,पं रमेश,पं गोविन्द,रमेश कच्छावा,मनोज सेवग,हरिमोहन पुरोहित,पं भाईश्री,मुरलीधर पुरोहित,सुदेश चांडक,योगेश बिस्सा ,सुनीलम पुरोहित,सतीश मक्कड़,शिव सोलंकी,गणेश माली,बाबूलाल चौधरी,तरूण गौड़,कमल श्रीमाली,केदारअग्रवाल,भगवानदास,नरेश पुरोहित,पं शिवकिशन किराडू,जगमोहन,श्रीमोहन,संदीप,कमल,आशीष,हास्य कलाकार के के रंगा,रमेश माली,मनोज शर्मा,प्रहलाद सेवग ने किराडू का अभिनंदन किया।गौरतलब रहे कि किराडू बिग बॉस के एक शो में पहुंचे और करणवीर मेहरा को विजेता बनने की घोषणा की थी। जो सही साबित हुई।अपनों का प्यार पाकर हुआ गदगद।
बीकानेर पहुंचने पर मिले सम्मान से गदगद होते हुए प्रदीप किराडू ने कहा कि उनका यह सफर अच्छा रहा। इस सम्मान को पाकर ऐसा महसूस हो रहा है कि बिग बॉस वास्तव में कोई बड़ा रियलिटी शो है। शो में नये लोगों से मिलकर अलग अनुभव की अनुभूति हुई। मैंने किसी प्रकार की लिखी स्क्रीप्ट की बजाय स्वेच्छा से प्रतिभागियों से बातचीत करना उचित समझा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version