ब्रिज निधि के मंदिर से राज्यपाल करेंगे भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा को रवाना

0
319
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

जयपुर। भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा  का 27 जून को प्रदेश के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे शाम 4:40 पर श्री बृजनिधि जी के मंदिर से औपचारिक उद्घाटन  करेंगे। रथ यात्रा भगवान जगन्नाथ, भगवान बलभद्र और माता सुभद्रा के सम्मान में जयपुर में तीसरी बार आयोजित हो रही है।

यात्रा के बारे में जानकारी देते श्री भगवान जगन्नाथ सेवक समिति, डोला फाउंडेशन और सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के  ज्योति सागर रॉय  और देव ज्योति रॉय ने बताया कि भक्तगण पवित्र रथ को चार दिवारी के विभिन्न बाजारों में खींचेंगे।  आध्यात्मिक संगीत पर नाचते- गाते हुए आगे बढ़ेंगे और  लवाजमा रथ यात्रा के आगे आगे चलेगा।

भगवान जगन्नाथ 9 दिनों के लिए बृज  निधि मंदिर में करेंगे प्रवास

27 जून की शाम को, देवता 9 दिनों के प्रवास के लिए बृज निधि मंदिर (सिटी पैलेस के पास) पहुंचेंगे। नौ दिनों की इस अवधि के दौरान  प्रतिदिन हरिकीर्तन, शास्त्रीय नृत्य/गीत प्रदर्शन आदि होंगे और उसके बाद भोग प्रसादम का आयोजन होगा। वापसी रथ यात्रा 5 जुलाई को बृज निधि मंदिर से रामचंद्र जी मंदिर (हवा महल के सामने) तक होगी। फाउंडेशन की ओर से ज्योति सागर रॉय और देव ज्योति रॉय ने सभी शहर वासियों को यात्रा में बढ़ चढ़कर भाग लेने की अपील की है। उन्होंने बताया कि रथ यात्रा के दौरान उड़ीसा के पूरी जैसा माहौल बनाने की कोशिश की जाएगी वहां के कलाकारों के द्वारा भी प्रस्तुतियां दी जाएगी।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here