–– श्री महावीर शिक्षण संस्थान के के निदेशक हैं भूकर
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
किशनगढ़ रेनवाल। ( नवीन कुमावत)। श्री महावीर शिक्षण संस्थान के निदेशक एवं राज्य के जाने माने शिक्षाविद् बी. आर. भूकर यूनाइटेड जाट महासभा राजस्थान के अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। इस पर शिक्षा जगत में हर्ष की लहर है। बी.आर.भूकर के प्रदेशाध्यक्ष बनने पर राज्यभर से शिक्षाविदों एवं गणमान्य लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं हैं। वहीं श्री महावीर शिक्षण संस्थान में भूकर का राजस्थानी परंपरा अनुसार साफा बंधवाकर एवं फूलों की माला पहनाकर अभिनंदन किया गया।
गौरतलब है कि शिक्षा के क्षेत्र में एवं समाज की उन्नति में बी.आर.भूकर का योगदान अग्रणी रहा है। जाट समाज को साथ लेकर चलने की एवं शिक्षा में नवाचारों की प्राथमिकता के लिए श्री महावीर शिक्षण संस्थान के निदेशक भूकर हमेशा तत्पर रहे हैं।
युनाइटेड जाट महासभा के प्रदेशाध्यक्ष बनने पर बी.आर.भूकर को राजस्थान किसान मोर्चा भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एवं शिक्षाविद हरीराम रनवां, सांसद सुमेधानंद सरस्वती, भाजपा नेता राजेंद्र सिंह राठौड़, पूर्व भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष एवं भाजपा जयपुर देहात जिलाध्यक्ष दीनदयाल कुमावत, रेनवाल नगरपालिका अध्यक्ष अमित जैन सहित कई गणमान्य लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दी है।