लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
उनियारा (सत्यप्रकाश मयंक) ।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा है कि भाजपा की कथनी और करनी में बहुत अंतर है ।यह मात्र भ्रमित करने वाली पार्टी है ।सचिन पायलट ने रविवार को यहां देवली उनियारा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी प्रत्याशी कस्तूर चन्द मीणा के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा के नेता एवं मंत्री अपने भाषणों में बड़े बड़े दावे करते हैं ।कि हमने हमारे घोषणा पत्र के पचास प्रतिशत काम पूरे कर दिए ।भोली भाली जनता उनके बहकावे में आ जाती है ।जबकि वास्तविकता यह है कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने पिछले ग्यारह महीने के शासन में अबतक एक भी काम पूरा नही किया ।आज न तो गैस की सब्सिडी मिल रही है और न सामाजिक सुरक्षा की दो दो तीन तीन महीने की पेंशन लोगों को मिल रही ।किसानों को वर्तमान में फसलों की बुवाई के लिए खाद नही मिल रहा ,ग्यारह महीने में एक भी युवा को नोकरी नही दी गई ।उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने तो कांग्रेस की पिछली सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं तक को बंद कर दिया ।आज प्रदेश में जंगल राज हो गया है लोग अपनी सुरक्षा को लेकर भयभीत हैं ।भाजपा सिर्फ भ्रम फैलाने ,लोगों को आपस में लड़ाने ,जातिवाद में बांटने का कार्य करती है ।इस शासन में नॉकरशाही हावी हुई है ।इस सरकार से चाहे किसान हो या व्यापारी, युवा, कोई ऐसा तबका नही है जो सरकार से खुश हो ।जबकि कांग्रेस छत्तीस कौमो की पार्टी है ।प्रत्येक वर्ग का ध्यान रखती है ।गांव के गरीब और किसानों की आवाज को सुनती है ।
उन्होंने कहा कि आज देश मे सभी जगह केरल से लेकर कश्मीर ,राजस्थान से बंगाल तक पूरी तरफ कांग्रेस के पक्ष में माहौल बना हुआ है ।उन्होंने अपने सम्बोधन में निर्दलीय प्रत्याशी को लेकर तंज कसते हुए कहा कि भाषा एवं शब्दों को मर्यादित रखना चाहिए ।शब्द संयमित होने चाहिए ।सभा में टोंक सवाईमाधोपुर सांसद हरीश मीणा ने अपने पूरे सम्बोधन में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा को उनके द्वारा जगह जगह उन पर लगाए जा रहे विभिन्न प्रकार के आरोपों को लेकर जमकर आड़े हाथों लिया ।सभा मे बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा , सवाईमाधोपुर के पूर्व विधायक दानिश अबरार ,पूर्व विधायक प्रशांत बैरवा, कमल बैरवा, निवाई के विधायक प्रशांत शर्मा , खण्डार के पूर्व विधायक अशोक बैरवा , सहित कई पूर्व एवं वर्तमान विधायक ,पार्टी के कई वरिष्ठ नेता एवं पदाधिकारी मौजूद थे ।