बिहू अटैक फ़िल्म के एक्टर देव मेनारिया का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

0
142
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

गौतम शर्मा।

राजसमन्द। जिले के मेघा खेड़ा में सोमवार को मुंबई से आए बिहू अटैक फ़िल्म एक्टर देव मेनारिया का मेघा खेड़ा में रतनलाल लोहार व ग्रामीणों द्वारा भव्य स्वागत किया गया है। गांव के सीताराम अहीर ने बताया कि बिहू अटैक फिल्म जो वल्लभनगर के पास मेनार गांव का एक एक्टर देव मेनारिया वह लंबे समय से मुंबई में रहता है और उन्होंने बिहू अटैक फिल्म पर विभिन्न प्रकार का रोल किया है उनके मेघा खेड़ा में पहुंचने पर ग्रामीणों ने मेवाड़ी पगड़ी इकलाई से स्वागत किया है। बताया कि यह फ़िल्म देश के बॉर्डर के ऊपर बनाई गई है।

और यह फ़िल्म आगामी दशहरा पर रिलीज होगी ,एक्टर को देखने के लिए मेगा खेड़ा गांव में पिपली अहिरान, पेमा खेड़ा,गोगाथला आदि आसपास गांव के कई लोग भी मौके पर पहुंचे और बिहू अटैक फिल्म के एक्टर के साथ ग्रामीणों ने एक्टर के साथ सेल्फी लेकर अपनी फोटो खिंची कई लोगो की होड़ लग गई बाद में वे वहाँ से मेनार के लिए रवाना हो गए।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here