भीलवाड़ा में निर्माणाधीन ब्रिजों का मामला विधायक कोठारी ने विधानसभा में उठाया

0
88
- Advertisement -

 

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क विनोद सेन भीलवाड़ा

-मंत्री ने दिया आश्वासन, अतिशीघ्र सभी ब्रिजों का निर्माण कार्य होगा पूर्ण, जनता को मिलेगी राहत

भीलवाड़ा। शहर विधायक अशोक कुमार कोठारी ने राजस्थान विधानसभा प्रक्रिया तथा कार्य निष्पादन संबंधी नियम 131 के अंतर्गत ध्यान आकर्षण करते हुए भीलवाड़ा में निर्माणाधीन जोधड़ास हाई लेवल ब्रिज, कोठारी नदी पोरवाल हॉस्पिटल ब्रिज, सांगानेर हाई लेवल ब्रिज, जोधड़ास आरओबी के बारे में मांग रखी। विधायक कोठारी ने कहा कि गत सरकार द्वारा भीलवाड़ा में चार ब्रिजों के निर्माण हेतु आदेश दिया गया और वर्तमान में अवधि निकलने के तीन से चार वर्ष बाद भी कार्य पूर्ण नहीं होने से शहर की जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
प्रथम ब्रिज जोधडास हाई लेवल ब्रिज इसका निर्माण वर्ष 2020 में प्रारंभ हुआ जिसको पूर्ण 2021 में करना था, इसकी लागत 34 करोड़ रुपए आई थी, ब्रिज का करीब सम्पूर्ण भुगतान हो चुका है, दूसरा ब्रिज जोधडास आरओबी डेढ़ किलोमीटर लंबा है, यह आरओबी निर्माण अवधि के करीब 3.5 साल बाद भी पूर्ण नही हो पाया, इसका निर्माण वर्ष जनवरी 2020 में प्रारंभ हुआ जिसको पूर्ण नवंबर 2021 में करना था, यह ब्रिज भी ठेकेदार के कारण अटका हुआ है, निर्माण अवधि निकलने के बाद करीब 22 बार नोटिस दिया गया, ब्रिज की लागत करीब 52.34 करोड़ थी, 50% लगभग कार्य बाकी है। तीसरा ब्रिज केशव पोरवाल के निकट कोठारी नदी पर ब्रिज का कार्य वर्ष अक्टूबर 2018 में प्रारंभ हुआ, जिसको पूर्ण नवंबर 2019 में करना था, इस ब्रिज की लागत करीब 13.8 करोड़ रुपए थी, यह ब्रिज लोड टेस्ट में फेल हो गया, ब्रिज के सम्पूर्ण बिल का भुगतान हो चुका है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here