भगवान श्री जगन्नाथ की रथ यात्रा 27 जुन को जयपुर में निकाली जाएगी

0
157
- Advertisement -

लोक टुडे  न्यूज नेटवर्क

जयपुर। श्री जगन्नाथ सेवक समिति  की और से इस वर्ष  भी तीसरी बार श्री जगन्नाथ रथ यात्रा का शुभारंभ 27 जून को शाम 4:30 बजे गोविंद देव जी मंदिर से होगा । यह यात्रा  पुरी की परंपराओं का अनुकरण पूरी करते हुए आयोजित की जाएगी, जो 9 दिवसीय धार्मिक, सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक आयोजनों की श्रृंखला में दिखाई देगी।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए डोला फाउंडेशन की अध्यक्ष और श्री जगन्नाथ सेवक समिति की सेवक देव ज्योति राय ने बताया की शोभा यात्रा का शुभारंभ श्री गोविंद देव जी मंदिर से राज्यपाल हरिभाऊ करेंगे  वे जलेबी चौक पर सेहरा पहरा की रस्मअदा कर रथ यात्रा का उद्घाटन करेंगे।  5:00 बजे शंख घंटी और उल्लू ध्वनि के साथ रथ यात्रा रवाना होगी।  रथ यात्रा का मार्ग रामचंद्र मंदिर, हवा महल रोड पर स्वामी बाल मुकदमाचार्य विधायक दीप प्रज्वलित करेंगे । बड़ी चौपड़  पर ढोलक और वाधक के अंतर्गत द्वारा जोरदार स्वागत होगा । त्रिपोलिया बाजार में फिर दीप प्रजनन होगा।  छोटी-चौपड़ पर भरतनाट्यम नृत्य द्वारा स्वागत होगा।  त्रिपोलिया गेट से प्रवेश कर ब्रिज निधी जी मंदिर  में रथ प्रवेश करेगा ,जहां भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा जी की नौ दिनों के लिए स्थापना की जाएगी।  27 जून से 5 जुलाई तक प्रतिदिन के कार्यक्रम होंगे, जिन्हें भजन कीर्तन , महाभोग प्रसाद से  5 जुलाई को 5:00 बजे ब्रिज निधि मंदिर से वापसी यात्रा प्रारंभ होगी।  उसके पश्चात भगवान की प्रतिमाएं राधारमण खाटू श्याम मंदिर सेक्टर 29 प्रताप नगर जयपुर में पुन स्थापित की जाएगी । महापौर कुसुम यादव का विशेष योगदान रहेगा रथ यात्रा के मार्ग पर विशेष सफाई कराई जाएगी।

डोला फाउंडेशन की अध्यक्ष और श्री जगन्नाथ सेवक समिति की सेवक देव ज्योति राय ने बताया कि आज शोभा यात्रा के आधिकारिक पोस्टर एवं पत्रिका का विमोचन जयपुर के  आरएएस क्लब में किया गया, जिसमें सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा ,योगाचार्य ढाका राम जी, जयपुर मैराथन के संस्थापक मुकेश मिश्रा, महापौर कुसुम यादव ,राजस्थान चैंबर ऑफ कॉमर्स के महासचिव  अरुण अग्रवाल,  फिल्म अभिनेता अरविंद कुमार वाघेला ,कांग्रेस नेता गोमा सागर ने पोस्ट विमोचन किया।

देव ज्योति राय ने बताया कि रथ यात्रा में राजस्थान के राज्यपाल ,मुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा, उड़ीसा के सांसद संबित पात्रा, राज्यसभा सांसद उड़ीसा के सुजीत कुमार, जयपुर शहर की संसद मंजू शर्मा, विधायक और  बालमुकुंद आचार्य को भी आमंत्रित किया गया है।  शोभायात्रा में भगवान जगन्नाथ की रस्सी खींचने के लिए हजारों श्रद्धालु मौजूद रहेंगे । जगन्नाथ के दर्शन कर पुण्य लाभ प्राप्त करेंगे।  यह यात्रा केवल एक धार्मिक उत्सव नहीं है बल्कि राजस्थान की आध्यात्मिक विरासत और उड़ीसा के पवित्र पुरी धाम का जीवंत संगम होगा।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here