लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
राजसमन्द से गौतम शर्मा
राजसमन्द। जिले के भावा गांव के प्रभु श्री देवनारायण मंदिर परिसर पर जयकारे के साथ शुभ मुर्हुत में प्रभु श्री देवनारायण भगवान की प्राण प्रतिष्ठा की गई है।
समाज सेवी देवेंद्र गुर्जर ने बताया कि विद्वान पंडित ओम शर्मा,गोविंद शर्मा के नेतृत्व में विशेष मंत्रोच्चार के साथ भगवान देवनारायण की पूजा अर्चना की गई है और शुभ मुहूर्त में प्रभु की प्राण प्रतिष्ठा की गई । इस अवसर पर मंदिर पर शिखर ध्वजा कलश चढ़ाया गया वहीं ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। बताया कि चार दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के साथ संपन्न हुआ वहीं मन्दिर के भोपाजी वक्ता राम गुर्जर, वेणीराम गायरी द्वारा प्रभु श्री देवनारायण भगवान को विशेष श्रृंगार धराया गया , प्रतिष्ठा के बाद पूर्णाहुति की गई।कार्यक्रम में देवेंद्र गुर्जर,भंवर लाल, नारायण लाल,रोशन लाल, ,माँगी लाल ,राजेंद्र ,बाबू लाल,किशन,हिम्मत,नरेन्द्र भावा,वनाई,मादड़ी, सादड़ा, धूलियाना, साकरोदा, बिनोल, सोनियाणा आदि आसपास एवं दूर दराज के श्रद्धालु ने शिरकत की। वही विशेष आरती के बाद महाप्रसाद वितरण किया गया।