भरतपुर में जिला कलेक्टर ने आरबीएम एवं जनाना अस्पताल का किया निरीक्षण

0
83
- Advertisement -
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
राजेंद्र शर्मा जती ब्यूरो चीफ
भरतपुर।  जिला जिला कलक्टर ने आरबीएम अस्पताल पहुंचकर नवीन ब्लॉक के विकास कार्य का निरीक्षण किया। प्रत्येक मंजिल पर जाकर वार्ड के कार्य, ऑपरेशन थिएटर कक्ष, एवं लेक्चर थिएटर के कार्य का निरीक्षण कर पूर्ण गति के साथ करने के निर्देश दिए। उन्होंने नवीन ब्लॉक के पास प्रस्तावित कार्य के प्लान को प्रत्येक महीनेवार विभाजित कर प्रगति लाने की बात कही। जिला कलक्टर ने जनाना अस्पताल पहुंचकर विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया जहां सार्वजनिक निर्माण विभाग को वार्डां के मरम्मत कार्य, बीडीए द्वारा पार्क का विकास का अवलोकन किया तथा समय पर करने के निर्देश दिए।
उन्होंने अस्पताल के विभिन्न वार्डों में जाकर सफाई व्यवस्था एवं मरीज को दी जा रहे सुविधाओं की जानकारी ली तथा मरीजों से मिलकर अस्पताल प्रशासन द्वारा दिए जा रहे सुविधाओं के बारे में फीडबैक लिया। उन्होंने अस्पताल में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने एवं वाहनों की पार्किंग सुव्यवस्थित रखने के निर्देश दिये। इस दौरान आयुक्त बीडीए कनिष्क कटारिया, अतिरिक्त कलक्टर शहर राहुल सैनी, आयुक्त नगर निगम श्रवण बिश्नोई, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. नागेन्द्र भदौरिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वा. अधिकारी डॉ. गौरव कपूर, अधीक्षण अभियंता बीडीए योगेश माथुर, सार्वजनिक निर्माण विभाग रिद्धीचन्द मीणा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी नगर निगम एवं भरतपुर विकास प्राधिकरण के इंजीनियर की टीम उपस्थित रही।
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here