भरतपुर जिला अग्रवाल महिला महासभा द्वारा भव्य गणगौर महोत्सव का आयोजन

0
29
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

भरतपुर। जिला अग्रवाल महिला महासभा द्वारा भरतपुर शहर के सेक्टर-3 स्थित प्रेम गार्डन में जिले की अग्रवाल महिलाओं के लिए एक भव्य और रंगारंग गणगौर महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा अग्रसेन जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य हमारी समृद्ध संस्कृति और परंपराओं को सहेजते हुए महिलाओं को एक शानदार मंच प्रदान करना था, जहाँ सभी महिलाओं ने आनंद और उल्लास के साथ इस उत्सव को सामाजिक रूप से एक साथ मनाया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं विशिष्ट अतिथिगण इस भव्य आयोजन की अध्यक्षता वंदना गर्ग (सूर्या सिटी) द्वारा की गई, वहीं कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए सुनीता अग्रवाल (हरि इंडस्ट्रीज) एवं नीतू अग्रवाल (ब्रज हनी) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। संरक्षक के रूप में रजनी अग्रवाल, प्रभा गुप्ता एवं सरोज गर्ग की गरिमामयी उपस्थिति रही।

इसके अलावा, विशिष्ट अतिथि के रूप में अंजू मित्तल, जया सिंघल, नीतू सिंघल, श्रुति जिंदल, लक्ष्मी बिंदल एवं कल्पना बिंदल ने कार्यक्रम को अपनी उपस्थिति से गौरवान्वित किया।

रोचक प्रतियोगिताएँ एवं विजेताओं की सूची गणगौर उत्सव को और अधिक मनोरंजक और आकर्षक बनाने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएँ एवं गतिविधियाँ आयोजित की गईं।

गणगौर क्वीन प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ पारंपरिक परिधान और साज-सज्जा के आधार पर ऋषिका अग्रवाल को ‘गणगौर क्वीन’ का खिताब दिया गया, जबकि रूचि गर्ग एवं रिमझिम को रनर अप घोषित किया गया।

ईशर-गौरा सजावट प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर सुनीता सिंघल, द्वितीय स्थान पर रचना अग्रवाल एवं तृतीय स्थान पर रीता गोयनका रहीं।

बेस्ट ईशर-गौरा की जोड़ी प्रतियोगिता में प्रीति गर्ग एवं सपना सिंघल प्रथम स्थान पर रहीं, जबकि द्वितीय स्थान प्रीति बंसल एवं भूमि गर्ग ने प्राप्त किया।

नृत्य प्रतियोगिता में एकल नृत्य के विजेता निशा सिंघल, नेहा अग्रवाल एवं अमिता गुप्ता रहीं। वहीं, युगल नृत्य में वर्षा सिंघल एवं सीमा गर्ग की प्रस्तुति ने सभी दर्शकों का मन मोह लिया।

विशेष युगल प्रस्तुति के लिए आशा अग्रवाल, सृष्टि अग्रवाल, पुष्पा अग्रवाल एवं जया गुप्ता की शानदार परफॉर्मेंस को सराहा गया। द्वितीय स्थान पर शिल्पी मित्तल एवं प्रियांशी मित्तल, जबकि तृतीय स्थान पर रूचि गर्ग एवं नायरा मित्तल रहीं।

लकी ड्रा प्रतियोगिता में 21 विजेताओं को फिलिप्स लाइट की ओर से उपहार प्रदान किए गए, जिनका वितरण पूनम अग्रवाल एवं उपानसा द्वारा किया गया।

आयोजन की सफलता में महत्वपूर्ण योगदान इस कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका नगर महिला अध्यक्ष प्रीति गर्ग एवं डीग महिला अध्यक्ष प्रीति अग्रवाल ने निभाई।

महिला जिलाध्यक्ष शालिनी मित्तल ने बताया कि अग्रवाल महिला महासभा समय-समय पर इस प्रकार के सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करती रहती है, जिससे महिलाओं की भागीदारी एवं आपसी सौहार्द को बढ़ावा मिले। महासभा की महामंत्री सपना डिगिया ने सभी आगंतुक अतिथियों को साफा, माला, दुपट्टा व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। साथ ही जिले की विभिन्न इकाइयों से आई महिला पदाधिकारियों को भी सम्मानित किया गया।

कोषाध्यक्ष सीमा मित्तल ने इस भव्य आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी भामाशाहों का आभार व्यक्त किया।

गणगौर उत्सव – नारी शक्ति एवं समर्पण का प्रतीक गणगौर उत्सव राजस्थान की सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक है, जो नारी शक्ति, समर्पण एवं अखंड सौभाग्य को दर्शाता है। इस भव्य आयोजन में जिले की विभिन्न इकाइयों के अध्यक्षों एवं सदस्यों – अंजना बंसल, पारूल अग्रवाल, नीतू अग्रवाल, पारूल गोयल, शशिवाला जी, पुष्पा अग्रवाल, प्रीति कंसल, मीनू गोयल, बबीता बिंदल, सुषमा गोयल, मीरा गर्ग, सीमा अग्रवाल, स्वाती आर्य, सपना बंसल, शशि गर्ग, सपना कोठारी, मंजू आर्य, अलका गर्ग एवं गरिमा मित्तल – ने कार्यक्रम की सफलता में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

कार्यक्रम का संचालन पारुल अग्रवाल ने कुशलता पूर्वक किया। यह पर्व महिलाओं के उल्लास, सौंदर्य एवं पारंपरिक रीति-रिवाजों की सुंदर झलक प्रस्तुत करता है, जिसने इस आयोजन की खुशियों को और अधिक बढ़ा दिया।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here