लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
उनियारा (सत्यप्रकाश मयंक)। उपखंड क्षेत्र के सुखोदय तीर्थ क्षेत्र सूंथडा पर सोमवार को जैन समाज के लोगों द्वारा भक्तामर अनुष्ठान आयोजित किया गया। प्रबन्ध क्षेत्र कमेटी के संतु जैन ने बताया कि विधानाचार्य सिद्धार्थ जैन पुजारी राजेश जैन द्वारा भक्तामर अनुष्ठान को संपन्न कराया ।भक्तामर संयोजक हुक्मचंद जैन ने बताया कि सुखोदय क्षेत्र पर शाम साढ़े 6 बजे असीम कालीन भक्तामर अनुष्ठान के पुण्यार्जक परिवार उत्तमचंद जैन प्रकाश जैन अनिल जैन प्रदीप जैन फूलेता ने अनुष्ठान की पूजा अर्चना की।श्रेष्ठी अलीगढ़ द्वारा भक्तामर दीपअर्चना की गई। प्रबंध कमेटी मंत्री बसंत जैन महामंत्री अजय जैन सहकोषाध्यक्ष मनोज जैन ललित जैन द्वारा श्रेष्ठी परिवार का माला दुपट्टा पहना कर सम्मान किया गया। भक्तामर दिपार्चना मंडल अलीगढ़ महेंद्र जैन, अरविंद टोंग्या ,चेतन गोधा, नरेश जैन, हेमंत जैन ,अरुण अग्रवाल सहित अन्य श्रावक उपस्थित थे।इस दौरान48 दीपक रिद्धि मंत्र द्वारा समर्पित किये।