भागवत कथा की पूर्णाहुति में उमड़ा आस्था का सैलाब

0
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

उनियारा । (सत्यप्रकाश मयंक)
शहर के संत सुंदर दास सेवा सदन में पिछले सात दिन से कथा वाचक राधिका दीदी के सानिध्य में चल रही भागवत कथा की पूर्णाहुति में शनिवार को जन आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा।

भागवत कथा के अंतिम दिन को कथा का सार बताया गया। इस अवसर पर कथा वाचक राधिका दीदी ने कहा कि भगवान की भक्ति के बिना मानव जीवन नीरस है। कथा में भक्तों ने भाव विभोर होकर नृत्य किया। इससे पूर्व भागवत कथा में जिला प्रमुख सरोज बंसल व भाजपा नेता नरेश बंसल ने कथा मे भाग लेकर धर्म लाभ प्राप्त किया। भागवत कथा की पूर्णाहुति पर यजमानो द्वारा हवन कुंड में आहुतियां दी। भागवत कथा की पूर्णाहुति के साथ भगवान को भोग लगाकर भक्तों को पंगत प्रसादी जिमाई गई। इस अवसर पर रमेश बढ़ाया, रामगोपाल गुप्ता, रविशंकर शर्मा, आलोक बढ़ाया, राकेश बढ़ाया, मदन आकड, ओम प्रकाश सैनी, किशन बढ़ाया,जगदीश साहू बलभद्र सिंह सहित बड़ी संख्या महिला पुरुष भक्त उपस्थित थे।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here