लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
स्थानीय संवाददाता-ओमप्रकाश चौधरी
अजमेर, पीसांगन। उपखंड के भगवानपुरा में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के तहत आहूत शिविर का विधायक रामस्वरूप लांबा ने निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। भगवानपुरा प्रशासक केलीदेवी रावत के मुताबिक नसीराबाद विधायक रामस्वरूप लांबा अचानक भगवानपुरा स्थित अटल सेवा केंद्र पहुंचे। जहां पर विधायक रामस्वरूप लांबा ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के तहत आहूत शिविर का निरीक्षण करते हुए। शिविर में मौजूद अधिकारियों को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशानुरूप आमजन व ग्रामीणों को राहत प्रदान करने के निर्देश दिए।
प्रशासक केलीदेवी रावत ने बताया कि शिविर में विधायक रामस्वरूप लांबा के द्वारा लाभार्थियों को पट्टे व निःशुल्क बीज के किट भी वितरित किए गए। इस दौरान उपखंड अधिकारी राजीव बड़गूजर,तहसीलदार भागीरथ चौधरी,विकास अधिकारी सोहनलाल डारा,सहायक विकास अधिकारी चन्द्रनारायण चौधरी,भाजपा नेता मानसिंह रावत,रमेशसिंह रावत,गिरदावर रामरतन चौधरी,कृषि अधिकारी मुकेश चौधरी,पटवारी दुर्गालाल भैरा,कृषि पर्यवेक्षक जुगराज भैरा,गजानंद गुजराती समेत अधिकारी,कर्मचारी व ग्रामीण मौजूद रहे।