लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
सलुम्बर, सेमारी (बीएल जोशी)। जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर 1008 श्री आदिनाथ भगवान के जन्मकल्याणक महोत्सव पर श्री ऋषभ महावीर कमेटी व सकल जैन समाज के सयुक्त तत्वाधान में भव्य शोभायात्रा का आयोजन राष्ट्र संत भारत गौरव आचार्य पुलक सागरजी गुरुदेव ससंघ सानिध्य में सलुम्बर जिलें के नगर में आयोजित किया गया।
आयोजन में जयप्रकाश शाह ने बताया कि सूरज की पहली किरण निकलने के साथ ही भगवान आदिनाथ के जन्मोत्सव के कार्यक्रम प्रारंभ हो गये।
नगर के सभी जिनालय में भगवान आदिनाथ के प्रतिमा पर पंचामृत अभिषेक व शांतिधारा की गई प्रातः 8 बजे बीसा नागदा समाज के आदिनाथ मंदिर से शोभायात्रा शुरू हुई। शोभायात्रा में रजत रथ में विराजित आदिनाथ भगवान की मनोहरी प्रतिमा उपनयन संस्कार वाले छोटे-छोटे बालक बालिका धार्मिक गीतों पर नृत्य करते हुए युवक-युवतीयां पुलक मंच का परिधान पहने हुए समाज के युवा साथी एवं महिलाओं में ज़बरदस्त उत्साह था। शोभायात्रा नगर के नागदा बाज़ार होली चौक गाँधी चौक सर्राफ़ा बाज़ार आज़ाद मोहल्ला रावलीपोल होते हुए तालाब की पाल पर पंहुची जहाँ धर्म सभा का आयोजन हुआ।
सभा में समाज के रिकॉर्ड 160 बच्चों ने उपनयन संस्कार के साथ ही जैनत्व की दीक्षा ग्रहण की । पूज्य आचार्य श्री में अपने प्रवचन में कहा कि सभी को अपने बच्चों का धर्म कुल और परिवार की रक्षा के लिए यह संस्कार अवश्य करवाना चाहिए जिससे युवा अवस्था में यदि बच्चा कभी अपने कर्तव्य और धर्म के मार्ग से भटकता है तो यदि उसे एक बार भी यह संस्कार का स्मरण आएगा तो वह कभी अपने धर्म के रास्ते से भटकेगा नहीं मंच पर उपस्थित सभी बच्चों का संस्कार स्वयं आचार्य श्री ने किया मंच संचालन महोत्सव समिति सचिव प्रभुलाल जैन ने किया।
सभा के समापन पर सकल जैन के लिये स्वामिवत्सालय भोज केशुलाल हरचंद भीमावत परिवार की तरफ़ से दिया गया। सभा में समाज के सेठ लक्ष्मीलाल ढालावत ,रमेश कुणीया, अभय कुमार गांधी ,महेंद्र रूपावत, देवेंद्र दोषी जन्मोत्सव समिति अध्यक्ष वीरेंद्र सालगिया, झुम्मकलाल तोरावत, गजेंद्र शाह, महावीर दोषी ,अमृत सेरावत ,मगनलाल भीमावत, जवेरचंद सिंघवी,
महिपाल खेतावत, सभापति प्रधुम्न कोड़ीया, मनोहर सिंघवी, मुकेश तोरावत, गजेंद्र दोषी ,कमलेश तोरावत, मणिलाल मालवी, कल्पेश पारडिया, जिनेंद्र गाँधी ,अशोक गाँधी ,यशवंत डिंडू, आदेश्वरलाल सिंघवी ,नीरज मिंडा, बदामिलाल सिंघवी, हार्दिक कोठारी, विवेक कुणीया ,डॉ संकेत भूता, हिमांशु पारडिया, ऋषभ सिंघवी, भावेश सिंघवी ,गौरव रगजियोत, गौरव गाँधी ,अनु गाँधी ,सुन्दरम् कंठालिया ,प्रियदर्शी गाँधी, मुनिसंघ सचिव अक्षय गडीया, नितिन विनोद गुणावत, ऋचा गाँधी, चेतना शाह, उषा पारडिया, ज्योति शाह, उषा सिंघवी ,अंजना सिंघवी, प्रेमलता, सविता ,अनिला, कोमल, पायल, शिवानी, सरस्वती राजकुमारी कोठारी ,भावना ,आदि सेंकड़ों समाज के श्रावक श्राविका उपस्थित थे।