लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
— राजस्थान शिक्षक संघ उपशाखा कि.रेनवाल में आयोजन
नवीन कुमावत
किशनगढ़ रेनवाल। राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) की राजकीय मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी उच्च माध्यमिक विद्यालय किशनगढ़ रेनवाल में सोमवार को राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उप शाखा की बैठक हुई। इस मीटिंग में पर्यवेक्षक सत्यनारायण शर्मा ( सभाध्यक्ष जिला जयपुर ग्रामीण) एवं नानकराम शर्मा ( प्रदेश संस्कृत प्रतिनिधि) उपस्थित रहे। वहीं मीटिंग की अध्यक्षता उपशाखा अध्यक्ष शिवप्रकाश यादव ने की।मीटिंग में चैत्र नवसंवत्सर ( भारतीय नववर्ष ) 30मार्च 2025 एवं सामाजिक समरसता दिवस (14 अप्रैल 2025) के आयोजन की तैयारी पर विस्तृत चर्चा कर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई। इस दौरान कार्यकर्ताओं को अलग-अलग दायित्व सौंपे गए।
इस बैठक मे उपशाखा से वरिष्ठ कार्यकर्ता प्रेम सिंह, उपशाखा मंत्री अशोक कुमार ढाका, राजकुमार देवंदा, अली शेर खान पठान, रामनारायण कुमावत, हरफूल सिंह कुड़ी, मोहनलाल कुमावत, कैलाश चंद जांगिड़, हरि सिंह जाट, भगवान सहाय यादव, आनंदीलाल कुमावत, सोहनलाल कुमावत, मामराज यादव, घनश्याम कुमावत, प्रदीप ढख्खरवाल,बनवारी लाल चौधरी, नंदकिशोर गढ़वाल, महेंद्र सिंह कुमावत, गोगराज चौधरी, पिंकू कुमारी कुमावत, महिला मंत्री पुष्पा देवी, सुनीता सामोता, अर्चना टॉक हंसा पारीक सहित उपशाखा से अनेक शिक्षक एवं शिक्षिकाएं मौजूद रहे।