लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
भामाशाह के जीवनी पर लिखी पुस्तक का भी हुआ विमोचन
ओम प्रकाश सैनी
सीकर, लोसल। कस्बे के कोलकाता प्रवासी भामाशाह राजेंद्र प्रसाद पंसारी का रविवार शाम को नागरिक अभिनंदन किया गया। शेखावाटी एजुकेशन ग्रुप के ऑडिटोरियम में एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन बी एल रणवां के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कस्बे में संचालित विभिन्न सरकारी शिक्षण संस्थानों, सामाजिक संगठनों, समाजसेवियों व कस्बे के लोगों ने पंसारी को स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र देकर व माला एवं साफा के माध्यम से जोरदार सम्मान किया। इस दौरान कस्बे के भरत शर्मा की ओर से भामाशाह पंसारी के जीवन पर लिखी पुस्तक का भी विमोचन किया गया।
नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम के दौरान देश की कई नामी हस्तियों ने भी शिरकत की। जिनमें रूपा एंड कंपनी के मालिक कुंजबिहारी अग्रवाल, दिल्ली के बड़े उद्योगपति शिवकुमार मालपाणी, कोलकाता के केमीकल व्यवसायी शिवकुमार शर्राफ, कोलकाता के बड़े उद्योगपति मधुसुदन डालमिया, उधोगपति अरूण भुवालका, एडवोकेट अमित अग्रवाल, आदित्य बिड़ला ग्रुप के सीएफओ अरूण गर्ग, चाय के बड़े उद्योगपति सुंदर पंसारी, चिकित्सक के एस झाझड़, कल्याण आरोग्य सदन सीकर ट्रस्टी कांता प्रसाद मोर, अनिल पोद्दार कोलकाता आदि लोग पहुंचे।
कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का पालिकाध्यक्ष समू नागौरी के प्रतिनिधि इस्माइल नागौरी, पूर्व पालिकाध्यक्ष गोविंद राम बिजारणियां व शेखावाटी एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन बी एल रणवां ने माला, साफा एवं स्मृति चिन्ह के माध्यम से सम्मान किया। कार्यक्रम के दौरान आए हुए अतिथियों ने मौजूद लोगों को भामाशाह आरपी पंसारी के बारे में बताते हुए कहा कि कोलकाता रहते हुए इन्होंने कभी भी अपनी जन्मभूमि को अपने से दूर नहीं होने दिया। जीवन में पैसा हर कोई व्यक्ति कमा सकता है, लेकिन अपनी जन्मभूमि के लिए समाज सेवा और जनहित के कार्यों में जीवन में कमाई हुई पूंजी खर्च करना बहुत बड़ी बात है। बीएल रणवां ने भामाशाह पंसारी की ओर से क्षेत्र में जनहित में किए गए कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।