Home latest भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने बूथ अध्यक्ष राधेश्याम चौधरी के निधन पर शोक...

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने बूथ अध्यक्ष राधेश्याम चौधरी के निधन पर शोक संतप्त परिवार को बंधाया ढांढस

0

 

भाजपा परिवार दुख की घड़ी में हादसे के पीड़ित परिजनों के साथ, हर संभव सहायता के करेंगे प्रयासः- मदन राठौड़

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

जयपुर,।(आर एन सांवरिया) भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने गुरूवार को अजमेर रोड हादसे में भाजपा के बूथ अध्यक्ष राधेश्याम चौधरी की असामयिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया और शोक संतप्त परिवार से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया। राठौड़ ने परिजनों को यह विश्वास दिलाया कि भाजपा परिवार इस दुख की घड़ी में पूरी तरह उनके साथ खड़ा है और हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए तत्पर रहेगा।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि स्व. राधेश्याम चौधरी पार्टी के प्रति समर्पित एक निष्ठावान और कर्मठ कार्यकर्ता थे, उन्होंने सदैव संगठन की मजबूती और समाज सेवा को प्राथमिकता दी।

उनका योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा। उनके द्वारा किए गए कार्य और पार्टी के प्रति उनकी निष्ठा सभी कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं।इस दुखद समय में, भगवान से प्रार्थना है कि वे दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें और उनके परिवारजनों को इस अपार शोक को सहन करने की शक्ति और संबल दें। इस दौरान पूर्व सांसद रामचरण बोहरा, विधायक कैलाश वर्मा सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version