भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने स्काउट के डायमंड जुबली जम्बूरी सम्मेलन में की शिरकत

0
- Advertisement -

 

स्काउटिंग बच्चों के जीवन में आत्मविश्वास बढ़ाने के साथ नैतिक मूल्यों को करती है विकसितः- मदन राठौड़

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

जयपुर, । (आर एन सांवरिया) भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने गुरूवार को राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर के ‘‘डायमण्ड जुबली जम्बूरी सम्मेलन‘‘ शिविर में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। जगतपुरा स्थित स्काउट प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि स्काउटिंग युवाओं को शैक्षणिक कौशल, आत्मविश्वास, नैतिकता, नेतृत्व कौशल और नागरिकता कौशल विकसित करने में मदद करती है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि स्काउटिंग समाज सेवा में योगदान देने के लिए भी महत्वपूर्ण है। इसमें व्यक्तित्व का विकास तो होता ही है इसके साथ ही एक अच्छा नागरिक कैसे बनें, यह भी सिखाया जाता है। स्काउट प्रशिक्षण के दौरान सिखाया गया अनुशासन व्यक्ति को जीवनभर प्रभावित करता है। स्काउट की ओर से लगने वाले जम्बूरी कैम्प में देशभर के बच्चों को एकत्रित कर उन्हें प्रशिक्षण दिया जाता है। इतना ही नहीं, सरकार की ओर से सैन्य क्षेत्र की नौकरी में स्काउट के बोनस अंक भी दिए जाते है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here