लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
विजय कपूर की रिपोर्ट
बीकानेर। फल सब्जी मंडी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष शांतिलाल साध का दिलीप पुरी जी ने कार्यालय में माला और साफा पहनकर स्वागत किया और उनके उज्जवल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी और इस अवसर पर अध्यक्ष शांतिलाल साध ने सब्जी मंडी के विकास के लिए चर्चा की ।इस शुभ अवसर पर भाजपा नेता दिलीप पुरी जी ने अध्यक्ष शांतिलाल साध को मंडी के विकास हेतु राजस्थान सरकार से हर संभव सहायता दिलाने का आश्वासन दिया।इस अवसर पर भारत तिब्बत सहयोग मंच जिला अध्यक्ष मुकेश बन, उपाध्यक्ष सुरेश साध, श्रवण सिंह बिश्नोई, मनोज बजाज, जुगल साध, देवेंद्र पुरी, नीरज खान समेजा, हरीश भोजक, मनीष ढाका, माल सिंह राजपुरोहित खीचन, हिमांशु महात्मा, रमेश साद आदि सभी ने माला पहनकर नवनिर्वाचित अध्यक्ष शांतिलाल साध का स्वागत किया और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।