लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
जयपुर,। (आर एन सांवरिया) राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा उपचुनाव हेतु दौसा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी दीनदयाल बैरवा तथा देवली-उनियारा
विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी कस्तूर चन्द मीणा के नामांकन जनसभा में शामिल हुए।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डोटासरा ने इस अवसर पर कांग्रेस प्रत्याशियों को विजयी बनाने की अपील जनता से करते हुए कहा कि दौसा क्षेत्र के 36 कौम के लोगों को धन्यवाद कि एक शानदार नेता मुरारीलाल मीना को पहले विधायक चुना और फिर चुनकर संसद में भेजा। उन्होंने कहा कि सांसद मुरारी मीना धन्यवाद के पात्र है कि उन्होंने 36 कौम को लेकर पीढ़ियों से कांग्रेस में रह कर जनता की सेवा कर रहे दीनदयाल बैरवा (डी सी बैरवा) को विधानसभा उपचुनाव में प्रत्याशी बनाने हेतु आलाकमान को प्रस्ताव भेजा और दौसा जिला कांग्रेस कमेटी सहित सभी वरिष्ठ नेताओं ने इस नाम की अनुशंषा की। उन्होंने कहा कि दौसा में विपक्षी उम्मीदवार वही है जिसके लिए भाजपा के केबिनेट मंत्री भवानी को रूठा कर बैठे थे, अपने भाई को टिकट दिलवाने के लिए सारी कवायद की। उन्होंने कहा कि वो सब बातें जो केबिनेट मंत्री करते थे कि एस आई की भर्ती निरस्त कर दो, बेरोजगारों के लिए कुछ करो, भ्रष्टाचार मिटाया जाए तो अब क्यों चुप है, प्रदेश के तीन महिने खराब कर दिए जबकि कृषि मंत्री के रूप में किसानों के लिए कार्य करने का महत्वपूर्ण समय था।
दीनदयाल बैरवा को मिलेगा 36 कौम का साथ
उन्होंने कहा कि दौसा में केबिनेट मंत्री को भाई के लिए टिकट वैसे ही मिल जाती क्योंकि यहां भाजपा की हार सुनिश्चित है। उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्तियों से सावधान रहने की आवश्यकता है जो अपने भाषणों में अनेक बार यह कह चुका हो कि टिकट मैं ले लू, मेरा भाई ले ले, मुरारी ले ले, नमोनारायण ले ले तो फिर पत्थर तोड़ कर गुजारा करने वाले का नम्बर कब आएगा। उन्होंने कहा कि पत्थर तोड़ने वाले मेहनतकश इंसान का नम्बर अब कांग्रेस प्रत्याशी दीनदयाल बैरवा के रूप में आएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी दीनदयाल बैरवा जनता के लिए काम करेंगे और विधानसभा में दौसा की आवाज मजबूती के साथ उठाएंगे।
किरोड़ी लाल मीणा भाई को टिकट दिलाने के लिए ही रुठे हुए थे- डोटासरा
उन्होंने कहा कि जिस समय प्रदेश के मुख्यमंत्री लोकसभा चुनाव में 25-0 से जीतने की बात कर रहे थे इसी दौसा संसदीय क्षेत्र से आमजनता ने कांग्रेस के प्रत्याशी मुरारीलाल मीना को ढाई लाख मतों से जीता कर भेजा और अब दौसा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी दीनदयाल बैरवा को जीता कर सांसद के हाथ मजबूत करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि पिछले तीन माह से प्रदेश के मुख्यमंत्री और किरोड़ी लाल मीना आपस में मिल नहीं रहे थे, बात नहीं कर रहे थे और केवल मीडिया के माध्यम से आपस में बात कर रहे थे और अब हम देख रहे हैं कि भाई का टिकट होते ही किरोड़ी लाल मीना और मुख्यमंत्री के मध्य भरत मिलाप भी हो रहा है और किरोड़ी लाल मीना मुख्यमंत्री का अभिनन्दन भी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि तीन माह से जिस सरकार एवं मुख्यमंत्री जी का विरोध किरोड़ी मीना जी कर रहे थे और इस्तीफा दिए बैठे थे, वे अचानक राजी कैसे हो गए। उन्होंने कहा कि सिर्फ टिकट के लिए ऐसा करना लोकतंत्र के लिए उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि जो भी विधायक बने या सांसद चुना जाए तो उसकी बात में सच्चाई होनी चाहिए क्योंकि वह जनता का प्रतिनिधि होता है उसे अपना मोह, स्वार्थ तथा भाईवाद को त्यागना होगा।
भजनलाल सरकार को नहीं है जनता की चिंता
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को जनता के लिए ना बिजली की चिंता है, ना पानी की चिंता है, ना खाद उपलब्ध करवाने की चिंता है और ना ही सड़क की चिंता है, यह केवल अपने स्वार्थ पूर्ति की चिंता करते है। उन्होंने मुख्यमंत्री राजस्थान से प्रश्न किया कि आचार संहिता लगने के दो दिन पूर्व प्रतिबंध होने के बावजूद दौसा में कुछ स्थानान्तरण हुए थे और फाईल मुख्यमंत्री जी की जानकारी में ही चली थी तो इसका तात्पर्य यह है कि उस दिन तक भाजपा का प्रत्याशी जगमोहन मीणा तय नहीं था। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता आपस में उलझे हुए हैं, लड़ रहे हैं, प्रदेश के हित, कानून व्यवस्था ठीक करने, किसानों, सड़कों, नौकरियों की बात नहीं करते हैं।
भाजपा नेता आपसी लड़ाई में उलझे
उन्होंने कहा कि भाजपा नेताआंें ने पिछले 10 माह में आपस में लड़ने के अलावा कोई कार्य नहीं किया है इसलिए क्षेत्र के विकास के लिए कांग्रेस प्रत्याशी की विजय सुनिश्चित करनी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि आज ईआरसीपी की बात भाजपा सरकार कर रही है जबकि पांच साल तक इस योजना को केन्द्र सरकार ने प्रधानमंत्री के वादे के बावजूद लटकाए रखा तब हमारी पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने 10 हजार करोड़ से अधिक खर्च कर इस परियोजना में काम करवाया। नोनेरा और ईसरदा बांध बनवा कर क्षेत्र की जनता की प्यास बुझाने के लिए कांग्रेस सरकार ने बजट आवंटित किया था।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी 36 कौम को साथ लेकर चलती है और सम्पूर्ण समाज के समर्थन से विजयी होती है। उन्होंने कहा कि ईआरसीपी का काम प्रदेश की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने करवाया, कांग्रेस सरकार ने ही न्यूनतम 1000 रुपये पेंशन की, प्रदेशभर में नये कॉलेज खोले, अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले। उन्होंने कहा कि दौसा की धरती पर कांग्रेस के दिग्गज नेता स्व. पं. नवल किशोर शर्मा और स्व. राजेश पायलट ने विकास करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने उपस्थित जनसमूह से अपील करते हुए कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी को समर्थन देकर विजयी बनाएं ताकि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एवं राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस नेता विधानसभा एवं लोकसभा में जनहित के मुद्दे मजबूती के साथ उठाएं। उन्होंने कहा कि 10 साल से ज्यादा केन्द्र की सरकार को बने हो गए और 10 माह से ज्यादा प्रदेश में भाजपा की सरकार को बने हो गए लेकिन एक भी जनहित को कार्य भाजपा की सरकारों ने नहीं किया। उन्होंने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से अपील की कि, विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों को जिताने के लिए जुट जाएं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के प्रत्याशी जनता के बीच रह कर जनता की सेवा करने के लिए चुनाव लड़ रहे है जबकि भाजपा नेता सत्ता का आनन्द लेने के लिए चुनाव लड़ रहे है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं की कथनी और करनी में अंतर है।
डोटासरा ने देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में पूर्ववर्ती कंाग्रेस सरकार ने चहुंमुखी विकास किया था, एक से बढ़ कर एक जनकल्याणकारी योजनाएं लागू की थी किन्तु भारतीय जनता पार्टी ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के विरूद्ध जमकर दुष्प्रचार किया था। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री से बात के धनी होने की आशा की जाती है किन्तु उन्होंने भी ईआरसीपी पर प्रदेश की जनता से झूठ बोला तथा कांग्रेस की सरकार पर तथ्यहीन आरोप लगाए थे, आज भाजपा की सरकार बने 10 माह हो गए उन्हें यह बताना चाहिए कि कितने आरोप साबित किए। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पेपरलीक को लेकर बड़ी-बड़ी बातें कर रहे है जबकि देश में पेपरलीक रोकने के लिए सबसे बड़ा कानून पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने बनाया था। उन्होंने कहा कि पेपरलीक में लिप्त सर्वाधिक अपराधी पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने ही पकड़े थे जो भाग गए, विदेश चले गए, फरार हो गए थे उन्हें अब पकड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता सिर्फ बातें करते है और कांग्रेस के नेता जनता के लिए कार्य करते है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी कस्तूर चन्द मीणा को सभी क्षेत्रवासी अपना मत एवं समर्थन देकर विधानसभा में भेजे ताकि क्षेत्र के समुचित विकास के लिए विधानसभा में एक सशक्त आवाज क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करें। उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं नेताओं से आह्वान किया कि देवली-उनियारा से कांग्रेस पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए सभी कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता क्षेत्र के प्रतयेक गांव, ढाणी, मौहल्ले में जाकर भारतीय जनता पार्टी की केन्द्र व राज्य सरकार की विफलताएं उजागर करें।
श्री डोटासरा ने प्रदेश में होने वाले सातों विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशियों को जिताने का आह्वान क्षेत्रवासियों से करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता क्षेत्र के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगे तथा सदैव क्षेत्रवासियों के सुख, दुःख में भागीदार रहेंगे।
नामांकन हेतु आयोजित जनसभाओं में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, एआईसीसी की सचिव व सह प्रभारी राजस्थान पूनम पासवान, पूर्व मंत्री डॉ. रघु शर्मा सहित सांसद, विधायक, विधायक प्रत्याशी व स्थानीय निकायों, पंचायती राज संस्थाओं के जनप्रतिनिधिगण शामिल हुए।