- Advertisement -
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
जयपुर,। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा देशभर में चलाये जा रहे संविधान बचाओ अभियान के तहत् जयपुर में आयोजित होने वाली संविधान बचाओ रैली की तैयारियों को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने प्रदेश प्रभारी पदाधिकारी, जिलाध्यक्षों एवं विधायक व विधायक प्रत्याशियों की महत्वपूर्ण बैठक ली जिसमें राजस्थान प्रभारी सुखजिन्दर सिंह रंधावा, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, सहप्रभारी राजस्थान पूनम पासवान, रित्विक मकवाना तथा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रदेश से नियुक्त पदाधिकारी शामिल रहे। बैठक के प्रारम्भ में सभी कांग्रेसजनों ने पहलगाम आतंकवादी हमले में जान गवाने वाले नागरिकों को दो मिनट का मौन रखकर श्रृद्धांजलि दी। बैठक में रैली को सफल बनाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये जाकर विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई तथा कश्मीर के पहलगाम में हुयेे आतंकी हमले व राजस्थान में एनएसयूआई के सीकर जिलाध्यक्ष तथा बीकानेर में प्रदेश सचिव को सरकार एवं पुलिस द्वारा विरोध-प्रदर्शन करने पर अलोकतांत्रिक एवं अवैधानिक तरीके से प्रताडि़त करने के विरोध में निन्दा प्रस्ताव राजस्थान प्रदेेश कांग्रेस कमेटी द्वारा पारित किया गया।

इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि केन्द्र सरकार देश में विपक्षी नेताओं की आवाज दबाने के लिये संवैधानिक संस्थाओं का दुरूपयोग कर लोकतंत्र एवं संविधान की भावनाओं पर प्रहार कर रही है। उन्होंने कहा कि ईडी ने कांग्रेस पार्लियामेन्ट्री पार्टी अध्यक्ष सोनिया गॉंधी तथा नेता प्रतिपक्ष राहुल गॉंधी के विरूद्ध कोई मामला बनना नहीं पाया था, किन्तु राजनैतिक द्वेष से इनके खिलाफ ईडी ने चार्ज शीट पेश की, जबकि इस प्रकरण में एक रूपये का भी लेन-देन नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि संविधान बचाने के लिये केन्द्र सरकार के विरूद्ध आज पूरे देशभर में अभियान चल रहा है क्योंकि संविधान है तो ही नागरिकों को अधिकार मिलते हैं। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक परम्परा में सरकार के फैसलों से असहमति जताने का सबको अधिकार है, किन्तु सीकर सम्भाग हटाने पर मुख्यमंत्री के विरूद्ध प्रदर्शन कर रहे एनएसयूआई के पदाधिकारियों पर राजस्थान पुलिस द्वारा अलोकतांत्रिक तरीके से न सिर्फ कार्यवाही की गई बल्कि एनएसयूआई जिलाध्यक्ष को इस प्रकार प्रताडि़त किया गया कि जैसे उसने बहुत बड़ा अपराध कर दिया हो। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय से पुलिस को एनएसयूआई जिलाध्यक्ष के विरूद्ध गैर कानूनी हथकण्डे अपनाते हुये कार्यवाही करने के निर्देश प्रदान किये गये, उसे गिरफ्तार करने के बाद आदतन अपराधी जैसा व्यवहार करते हुये पुलिस कस्टडी में मारपीट की गई और बाजार में अपराधी की तरह उसका जुलूस निकाला गया। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार संविधान बचाओ अभियान के तहत् प्रदर्शन करने पर प्रदेश सचिव रामनिवास कूकना को बीकानेर प्रशासन ने प्रताडि़त किया और उसके खेत में बिजली सप्लाई रोकने हेतु ट्रांसफार्मर उतार दिया। उन्होंने कहा कि देशभर में जहॉं-जहॉँ भाजपा की सरकार है, वहॉं विपक्ष के नेताओं के संविधान अधिकारों से वंचित करने का कार्य किया जा रहा है जिस कारण से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार संविधान बचाओ अभियान को सफल बनाने हेतु सभी कांग्रेसजनों को एकजुट होकर कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि संगठन ब्लॉक और मण्डल स्तर तक पूर्णतया बन चुका है और संविधान बचाओ रैली जिसका आयोजन प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा किया जा रहा है को सफल बनाने की जिम्मेदारी सभी कांग्रेस के पदाधिकारियों, नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की है, क्योंकि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े का इस रैली में शामिल होने का कार्यक्रम प्रस्तावित है।

डोटासरा ने कहा कि संविधान बचाओ रैली के पश्चात् दिनांक 03 से 10 मई के बीच सभी जिलों में जिला स्तरीय संविधान बचाओ रैली का आयोजन होगा, उसके पश्चात् विधानसभा स्तर पर और फिर कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता प्रदेश के प्रत्येक बूथ पर घर-घर जाकर संविधान बचाओ अभियान के लिये समर्थन मांगते हुये भाजपा की संविधान विरोधी मानसिकता को उजागर करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी कांग्रेसजनों की ओर से संविधान बचाओ रैली की सफलता का आश्वासन अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी को दिया गया है। उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस का प्रत्येक उपस्थित पदाधिकारी एवं नेता इस संकल्प के साथ जाये कि हर ब्लॉक और मण्डल से रैली में कांग्रेसजनों की भागीदारी सुनिश्चित हो।
बैठक को सम्बोधित करते हुये राजस्थान प्रभारी सुखिजन्दर सिंह रंधावा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को एक बार पुन: आजादी की लड़ाई लडऩी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार कांग्रेस के महान् नेताओं ने देश को अंग्रेजों से आजाद कराकर लोकतांत्रिक व्यवस्था कायम की थी, उसकी प्रकार अब लोकतंत्र विरोधी लोगों से संघर्ष कर देश में संविधान एवं जनतंत्र की रक्षा करनी होगी। उन्होंने कहा कि सभी कांग्रेसजनों को एकजुट होकर इस अभियान को सफल बनाने हेतु जुटना होगा क्योंकि यदि कांग्रेस रहेगी तो हम रहेंगे।

इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि दिल्ली में जब-जब कांग्रेस ने कोई रैली अथवा प्रदर्शन किया है तो उसमें सबसे बड़ी भागीदारी राजस्थान की रही है। उन्होंने कहा कि इन्दिरा गॉंधी ने 1978 में कांग्रेस आई बनाने के पश्चात् पहली रैली जयपुर के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में की थी, इसलिये राजस्थान से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी को बहुत आशायें हैं। उन्होंने कहा कि देश में क्या चल रहा है, इसे समझना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार लोकतंत्र और संविधान पर लगातार प्रहार कर रही है। उन्होंने कहा कि राहुल गॉंधी देश के दलितों, पिछड़ों आदि के विकास की बात करते हैं, इसलिये जातिगण जनगणना के लिये कह रहे हैं ताकि समाज के सभी वर्गों का सर्वांगीर्ण विकास करने की योजनायें बन सके। उन्होंने कहा कि श्री राहुल गॉंधी के इन विचारों को आमजन तक पहुॅंचाने के लिये मण्डल, ब्लॉक और बूथ को मजबूत बनाना होगा। उन्होंने कहा कि राजस्थान का संगठन देशभर में सबसे मजबूत है, यहॉं मण्डल और बूथ स्तर तक संगठन पर कार्य हुआ है। उन्होंने कहा कि 1938 में पं. जवाहरलाल नेहरू ने देश की आजादी की लड़ाई लड़ते हुये नेशनल हैराल्ड की स्थापना की थी जिसने स्वतंत्रता संग्राम में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद जब नेशनल हैराल्ड की आर्थिक स्थिति खराब हो गई तो दस वर्ष में एआईसीसी द्वारा आर्थिक सहायता कर्ज चुकाने हेतु प्रदान की गई और कर्ज को नियमानुसार इक्विटी में अन्य व्यापारिक संस्थाओं की तरह बदला गया, किन्तु एक रूपये का भी कोई लेन-देन नहीं हुआ है, इस पर भी केन्द्र की सरकार ने सोनिया गॉंधी एवं राहुल गॉंधी के विरूद्ध झूठे मुकद्में दर्ज कर चार्ज शीट प्रस्तुत कर दी। उन्होंने कहा कि बार-बार भाजपा की ओर से नेशनल हैराल्ड की सम्पत्तियों को पॉंच हजार करोड़ रूपये बताकर झूठ बोला जाता है जबकि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट सम्पत्ति जिसका मालिकाना हक कम्पनी के पास है उसकी कीमत 400 करोड़ रूपये मात्र आंक रहे हैं। उन्होंने कहा कि संवैधानिक संस्थाओं का दुरूपयोग विपक्ष के नेताओं के विरूद्ध किया जा रहा है जो कि संवैधानिक प्रावधानों एवं लोकतांत्रिक परम्पराओं के विरूद्ध है, इसलिये कांग्रेस के प्रत्येक नेता एवं कार्यकर्ता को 28 अप्रेल को संविधान बचाओ रैली सफल बनाने हेतु जुट जाना होगा।

बैठक को सम्बोधित करते हुये नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि भाजपा की सरकारें संविधान के प्रावधानों व कानूनों का उल्लंघन कर विपक्ष के नेताओं को प्रताडि़त करने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर द्वारा देश में सभी नागरिकों को संविधान के तहत् विभिन्न अधिकार दिये गये किन्तु आज देश में केन्द्र सरकार द्वारा इन अधिकारों का हनन् किया जा रहा है और देशभर में अघोषित इमरजेंसी महसूस हो रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सभी नेता एवं कार्यकर्ता संविधान बचाओ रैली को सफल बनाने के लिये कोई कसर नहीं छोड़ेंगे और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशों की पालना में जो भी कार्यक्रम मिलेगा उसकी सफलता को सुनिश्चित करने हेतु कार्य करेंगे।
बैठक को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष डॉ. सी. पी. जोशी, युवा कांग्रेस के अध्यक्ष व विधायक अभिमन्यु पूनियां, महिला कांग्रेस अध्यक्ष सारिका सिंह तथा सहप्रभारी राजस्थान पूनम पासवान ने भी सम्बोधित किया।
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं मीडिया प्रभारी स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि लोकतांत्रिक अधिकारों के तहत् प्रदेश की भाजपा सरकार के फैसलों से असहमति जताने पर कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के विरूद्ध भाजपा सरकार द्वारा अवैधानिक एवं अलोकतांत्रिक कार्यवाही करने के विरोध में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं का प्रतिनिधिमण्डल महानिदेशक पुलिस से मिला। प्रतिनिधिमण्डल में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, कांग्रेस विधायक, विधायक प्रत्याशी तथा पदाधिकारी शामिल रहे। प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने सीकर में एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष जिसने सीकर सम्भाग को समाप्त करने के विरोध में मुख्यमंत्री के समक्ष अपना विरोध जताया, इस पर उसे अवैध रूप से पुलिस द्वारा हिरासत में रखने, गिरफ्तारी पश्चात् मारपीट करने, परिजनों को प्रताडि़त करने तथा एनएसयूआई अध्यक्ष को अपराधी की तरह बाजार में जुलूस निकालकर प्रताडि़त करने पर डोटासरा ने कांग्रेस की ओर से कड़ा विरोध जताया तथा तत्काल भाजपा के नेताओं के कहने पर पुलिस द्वारा कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को प्रताडि़त करने की पुलिस प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने के लिये कहा। उन्होंने महानिदेशक पुलिस को कहा कि यदि अलोकतांत्रिक तरीके से पुलिस द्वारा तानाशाहीपूर्ण रवैया अपनाते हुये कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के विरूद्ध भाजपा नेताओं के कहने से प्रताडऩा की कार्यवाही की गई तो प्रदेशभर में भाजपा सरकार के मुखिया एवं मंत्रियों के विरूद्ध जन आन्दोलन प्रारम्भ कर दिया जायेगा। महानिदेशक पुलिस द्वारा मामले का संज्ञान लेकर नियमानुसार जॉंच करवाने के आश्वासन पर कांग्रेस के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा महानिदेशक पुलिस कार्यालय के बाहर कांग्रेस विधायकों व पदाधिकारियों द्वारा दिया गया धरना समाप्त हुआ।
चतुर्वेदी ने बताया कि बैठक से पूर्व प्रदेश के प्रथम निर्वाचित मुख्यमंत्री स्व. टीकाराम पालीवाल की जयंती के अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, राजस्थान प्रभारी सुखजिन्दर सिंह रंधावा, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सी. पी. जोशी, राजस्थान सहप्रभारी पूनम पासवान, रित्विक मकवाना, एआईसीसी के सचिव दानिश अबरार, संयुक्त सचिव विजय जांगिड़ सहित अनेक कांग्रेसजनों ने स्व. टीकाराम पालीवाल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी भावभीनी श्रृद्धांजलि दी।
- Advertisement -