भाजपा बीकानेर नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष छाजेड़ की पहली संगठनात्मक बैठक

0
72
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज़ नेटवर्क 

विजय कपूर की रिपोर्ट
बीकानेर। भारतीय जनता पार्टी संभाग मुख्यालय ने आज शहर जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़ की अध्यक्षता में पहली संगठनात्मक बैठक रखी है इस अवसर पर समस्त पदाधिकारियों ने छाजेड़ का स्वागत और सम्मान किया। नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़ ने पहली संगठनात्मक बैठक में अपने निर्वाचन पर प्रदेश नेतृत्व, जिला संगठन, जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया और अपने संबोधन में कहा बीकानेर शहर की प्रथम महिला जिलाध्यक्ष का दायित्व आप सब के आशीर्वाद से मिला है हम सब प्रदेश नेतृत्व द्वारा दी गई जिम्मेदारी को ओर संगठन के कार्य को पूरी लग्न और ईमानदारी के करेंगे।

छाजेड़ ने सभी पदाधिकारियों, मंडल अध्यक्षों, पार्षदों, कार्यकर्ता से कहा केंद्र की नरेंद्र मोदी की सरकार प्रदेश की भजनलाल सरकार की उपलब्धियां आमजन के बीच लेकर जाए आमजन को केंद्र और प्रदेश सरकार की सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाना हमारा दायित्व है छाजेड़ ने समस्त मंडल अध्यक्षों को जल्द से जल्द कार्यकारणी बनाने के निर्देश दिए है। प्रदेश कार्यकारणी सदस्य सत्यप्रकाश आचार्य ने नगर निगम सीमांकन को लेकर जानकारी देते हुए बताया बीकानेर शहर निगम सीमांतरण का कार्य जल्द ही पूर्ण किया जाएगा और प्रत्येक कार्यकर्ता अपना सुझाव दे जिससे नवीन कॉलोनियों वालों लोगो को लाभ मिल सके और वर्तमान पार्षद भी वार्ड को लेकर अपने सुझाव दे जिससे सभी वार्ड व्यवस्थित हो सके। पूर्व जिलाध्यक्ष विजय आचार्य ने कहा मेरे कार्यकाल में सभी ने मेरा सहयोग किया और हमने सभी के सहयोग से लोकसभा और विधानसभा में भारी मतों से विजय हुए थे मुझे विश्वास है आप सभी इस तरह बहन सुमन छाजेड़ का सहयोग करेंगे पार्टी के विचारों संगठन को मजबूती देने के लिए सभी को सक्रिय रूप से काम करना होगा।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here