बजट में जनता को कुछ नहीं मिला, आतिशबाजी करके जले पर नमक छिड़क रही है सरकार : खाचरियावास

0
97
- Advertisement -

 

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

जयपुर,। (आर एन सांवरिया) पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि भाजपा कार्यालय में आतिशबाजी करके भाजपा नेता प्रदेश की जनता के जले पर नमक छिड़कने का काम कर रहे हैं। बजट के नाम पर प्रदेश की जनता की उम्मीदों को पहले आग लगा दी गई है। कांग्रेस सरकार ने 100 यूनिट बिजली फ्री की थी भाजपा सरकार यूनिट बिजली फ्री कर दे तो 200 यूनिट हो जाएगी लेकिन दिया कुमारी जी कहती है जो सोलर पैनल लगाएगा उसकी डेढ़ सौ यूनिट कर देंगे 10 लाख रुपए का खर्चा आता है, क्या वह देगी जनता को 10 लाख रुपए प्रताप सिंह ने कहा कि इस बजट में किसी को कुछ भी नहीं मिला।

इस वक्त क्रूड ऑयल के दाम अंतरराष्ट्रीय मार्केट में 69 डॉलर प्रति बैरल है पेट्रोल डीजल₹100 है। जब मनमोहन सिंह जी प्रधानमंत्री थे 2014 में क्रूड ऑयल₹130 प्रति बैरल था लेकिन पेट्रोल डीजल₹70 लीटर के नीचे बिकता था। आज टैक्स बहुत ज्यादा बढ़ने से पेट्रोल डीजल गैस महंगी हो गई इसलिए हर चीज महंगी हो गई राजस्थान में बजट के नाम पर भाजपा आतिशबाजी करके जनता की हंसी उड़ा रही है। प्रदेश को कुछ भी नहीं मिला भाजपा का बजट झूठ का पुलिंदा और जनता के साथ धोखा है, क्योंकि पिछले बजट में जो घोषणाएं की थी वह भी आज तक पूरी नहीं हुई है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here