Home crime बाड़े से 4.850 किलोग्राम अवैध अफीम और एक व्यक्ति से 0.188 किलोग्राम...

बाड़े से 4.850 किलोग्राम अवैध अफीम और एक व्यक्ति से 0.188 किलोग्राम अवैध मेफेड्रोन ड्रग बरामद

0

 

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
कोटा/चित्तौडगढ़ । राजस्थान में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी पर रोक लगाने के अपने सतत प्रयासों के तहत केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सी.बी.एन.) राजस्थान ने अवैध अफीम और मेफेड्रोन ड्रग जप्त करने में सफलता प्राप्त की है। यह कार्यवाही  नरेश बुन्देल, उप नारकोटिक्स आयुक्त, कोटा (राज.) के मार्गदर्शन में की गई। उप नारकोटिक्स आयुक्त, कोटा (राज.) ने बताया की (सीबीएन), को  एक गुप्त सूचना मिली कि चित्तौड़गढ़ जिले के उदपुरा गांव में एक बाड़े में अवैध अफीम छिपा कर रखी है।  सूचना मिलने के बाद, केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन), चित्तौड़गढ़ सेल के अधिकारियों ने एक खुले बाड़े पर छापा मारकर घास के ढेर में छिपाई गई 4.850 किलोग्राम अवैध अफीम बरामद की ।

सीबीएन को एक और गुप्त सूचना मिली की चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशन रोड पर एक व्यक्ति होटल जमजम, रेलवे स्टेशन रोड, चित्तौड़गढ़ के पास अवैध मेफेड्रोन ड्रग पहुंचाएगा। सीबीएन चित्तौड़गढ़ सेल के अधिकारियों ने उस व्यक्ति को रोका और उससे पूछताछ करने के बाद उससे 0.188 किलोग्राम अवैध मेफेड्रोन ड्रग (एम.डी) बरामद कर उस व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया । कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद बरामद अफीम ओर मेफेड्रोन ड्रग को एन.डी.पी.एस. अधिनियम, 1985 के प्रासंगिक प्रावधानों के अंतर्गत जब्त कर लिया गया है। आगे की जांच प्रक्रिया जारी है।

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version