बच्छासर को नई पंचायत समिति बनाने का प्रस्ताव जनभावना के विपरीत 

0
34
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क 

विजय कपूर की रिपोर्ट
बीकानेर। पंचायतीराज अधिनियम 1994 की धारा-101 के अन्तर्गत पंचायत समिति बीकानेर के पुनर्गठन के सम्बन्ध में जिला कांग्रेस कमेटी देहात अध्यक्ष बिशनाराम सियाग के नेतृत्व में जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया गया। अध्यक्ष बिशनाराम सियाग ने बताया कि प्रशासनिक अधिकारियों व मीडिया द्वारा प्राप्त सूचनाओं के अनुसार पंचायत समिति बीकानेर को तीन भागों में विभाजन का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है जिसके अन्तर्गत एक नई पंचायत समिति बच्छासर का प्रस्ताव भी तैयार किया गया है। पंचायत समिति बच्छासर के पुनर्गठन में केसरदेसर जाटान, किल्चु, गाढ़वाला, गीगासर, सुरधना चौहानान, आम्बासर, पलाना, बासी-बरसिंहसर, लालमदेसर मगरा, स्वरूपदेसर सहित अन्य ग्राम पंचायतों को सम्मिलित किया जा रहा है। प्रशासन द्वारा प्रस्तावित इस नवीन पं. सं. बच्छासर से उपरोक्त ग्राम पंचायतों के सम्पूर्ण ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों में आक्रोष व्याप्त है। सियाग ने ज्ञापन देते हुए कहा कि अगर प्रशासन द्वारा जन भावना के विपरित व राजनैतिक दबाववश बच्छासर को नई पंचायत समिति बनाया जाता है, तो पूरे क्षेत्र के लोग आन्दोलन करने के लिए मजबूर होंगे। ज्ञापन देने वालों में लक्ष्मण कड़वासरा, बीकानेर जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल, रामनिवास गोदारा, हरिराम सियाग, हेमंत यादव, जगदीश कस्वां, राधेश्याम उपाध्याय, जितेन्द्र कस्वां, मोहनलाल मेघवाल, मंजू कंवर, अर्जुनराम, हरचंद मेघवाल, गिरधारी कुम्हार, रामगोपाल सियाग, सहीराम सारण, जगदीश सारण, श्रीकृष्ण गोदारा, सुंदर हुड्डा, किशनारा।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here