बारिश के मौसम में सतर्कता आवश्यक: सीएमएचओ डॉ. गोस्वामी

0
97
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

मौसमी बीमारियों से निपटने के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग बरत रहा है पूर्ण सतर्कता

सीएमएचओ ने दिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश, फिल्ड़ में एंटीलावर्ल गतिविधियों में लाएं गति, 24 घंटे नियंत्रण कक्ष हो सक्रिय,

भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सी.पी. गोस्वामी ने मानसून के दृष्टिगत जिलेभर में स्वास्थ्य सतर्कता बरतने और मच्छरजनित एवं जलजनित बीमारियों की रोकथाम के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि बारिश के मौसम में डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया और अन्य मौसमी रोगों का प्रकोप बढ़ सकता है, जिसे लेकर जिला स्वास्थ्य विभाग पूर्ण सतर्कता बरत रहा है। सीएमएचओ डॉ. गोस्वामी ने सभी बीसीएमओ और चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे प्रत्येक रविवार ड्राई डे के दौरान फील्ड में नियमित रूप से की जा रही एंटी लार्वा गतिविधियां संपादित करने मे तेजी लाये, जलभराव की स्थिति पर नियंत्रण रखें तथा आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक करें।

साथ ही, स्थानीय निकायों के समन्वय से फॉगिंग और लार्वा रोधी गतिविधियों को गति देने के निर्देश भी दिए। डिप्टी सीएमएचओ डॉ. प्रवीण झरवाल ने बताया कि मौसमी बीमारियों के त्वरित उपचार के लिए सभी चिकित्सा संस्थानों को पहले से ही अलर्ट किया गया है। फील्ड में मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए लगातार एंटीलारवल गतिविधियां संपादित की जा रही है, जिला व ब्लॉक स्तर पर 24 घंटे नियंत्रण कक्ष की स्थापित किये गये है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here