लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
खटीक समाज के हर घर में दीप जलाकर 14 अप्रैल मनाने की मुहिम शुरू
जयपुर।(आर एन सांवरिया) दलितों के मसीहा डॉ भीमराव अंबेडकर साहब की 134 वाँ जन्मदिन खटीक समाज का हर घर अपने स्तर पर मनायेगा। सच्चे मायने में 14अप्रैल दलित समाज की सच्ची दीपावली है और इसको हर घर पर दीप जलाने की मुहिम चला रहे है। इसके लिए अखिल भारतीय खटीक समाज राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष कांति लाल चंदेल ने प्रदेश के प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर मौजूद खटीक समाज के लोगों से आह्वान किया है के वे 14 अप्रैल को अपने घर को दीपावली की तरह सजाने एवं दलितों के मसीहा डॉ भीमराव अंबेडकर साहब को पुष्प अर्पित करने,मोटर साइकिल रैली निकले,ढोल नगाड़े बजाए,मिठाई खिलाकर बाबा साहेब के जीवन के बारे में अपने बच्चों को बताए एवं अपने समाज के लोगों के साथ उत्साह एवं उमंग से मनाये इसके लिए संगठन के पदाधिकारियों को निर्देशित किया है।
अखिल भारतीय खटीक समाज (रजि) के उदयपुर संभाग अध्यक्ष सुरेश खोईवाल को प्रदेश संयोजक बना कर प्रदेश में ग्राम पंचायत स्तर पर बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर साहब की जयंती मनाने के लिए समस्त पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी है। प्रदेश अध्यक्ष चंदेल ने बताया के नागौर,भरतपुर,उदयपुर,जोधपुर, जालौर,कोटा, बारां, झालावाड़, जयपुर एवं अजमेर सहित प्रदेश के हर जिले से खटीक समाज के लोग उत्साहित हैं और बाबा साहेब के जन्मदिवस को दीपावली की तरह मनाने का संकल्प ले रहे हैं। हर जिले में जिला अध्यक्षों को ये जिम्मेदारी दी गई है के वे इस महा पर्व में खटीक समाज की सहभागिता सुनिश्चित करे। और इस संदर्भ में प्रदेश कार्यालय को अवगत करवाए।